जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच मारपीट के बाद बुधवार को सलाखों के पीछे होने वाली गुंडागर्दी और अत्याचार को दर्शाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
उल्लेखनीय है कि जोधपुर की सेंट्रल जेल में बुधवार को कैदी नरसिम्हा राम के साथ हुई मारपीट के बाद यह वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हुआ है. एक ओर जेल प्रशासन मारपीट की किसी भी घटना से इनकार कर रहा है तो वही अब कैदी की मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन सकते में आ गया है. जेल प्रशासन मीडिया के सवालों से बचने के लिए अब मुंह छिपाता फिर रहा है.
व्हाट्सएप पर वायरल हुए इस वीडियो में कैदी नरसिम्हा राम अन्य कैदियों के सामने पिटाई से बचने के लिए गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है. वीडियो देखकर प्रतीत हो रहा है कि जिन कैदियों ने नरमिम्हा राम के साथ मारपीट की है उन्होंने ने ही इस वीडियो को शूट किया है. वीडियो में नरसिम्हा राम चोट ने निशान दिखा रहा है और कह रहा है कि उसके पास पैसे नहीं है उसे छोड़ दिया जाए.
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सबसे पहला और बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर जेल में बंद कैदियों के पास मोबाइल फोन कहां से आया. जोधपुर सेंट्रल जेल प्रशासन मनमानीपूर्ण रवैया बरकरार रखते हुए जेल में फैली इन अव्यवस्थाओं से इनकार करता आ रहा है. लेकिन बार-बार अव्यवस्थाओं से सबूत सामने आने के बावजूद जेल प्रशासन पर कोई कार्रवाई नही होती. इससे पूर्व भी जेल में बंद कैदियों द्वारा अपने-अपने फेसबुक अकाउंट्स पर फोटा अपलोड किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है.
उधर, आदर्श जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश बेनीवाल ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट करने वाले दो अन्य कैदियों के नाम भी उजागर किए है. बेनिवाल ने बताया कि बंदी भोम सिंह और विक्रम सिंह पर नरसिम्हा राम के साथ मारपीट की है. प्रकाश बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद भी नरसिम्हा राम को जेल की डिस्पेन्सरी में इलाज करवाया गया. साथ ही इस मारपीट को लेकर जेल प्रशासन ने पुलिस में कोई मामला भी दर्ज नही करवाया है. बेनीवाल ने इस संबंध में जेल डीजी को ज्ञापन भी भेजा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 08, 2015, 13:29 IST