जोधपुर केन्द्रीय कारागार में बंद गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह का विवाह उसकी प्रेमिका से पाबूपुरा आर्य समाज में कराया गया. कोर्ट (Jodhpur Court) ने इस विचाराधीन कैदी को अपनी एयर होस्टेस (Air Hostess) प्रेमिका गुरजीत कौर से विवाह करने की अनुमित दी थी. जोधपुर पुलिस (Jodhpur Police) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विक्रमजीत सिंह की शादी कराने आर्य समाज ले गए. आरोपी दूल्हा विक्रमजीत सिंह जोधपुर के एक ट्रैवल व्यवसायी पर फायरिंग के मामले में विचाराधीन कैदी है.
गैंगस्टर ने अधिवक्ता के माध्यम से इसके लिए न्यायालय में एक अर्जी दाखिल की थी. इसमें बताया गया कि विक्रमजीत सिंह व एयर होस्टेज गुरजीत कौर दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं. दोनों उसके साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करना चाहते हैं. न्यायालय ने इस विशेष मामले में नरमी का रुख अपनाते हुए, गैंगस्टर को पुलिस कस्टडी में शादी करने की अनुमति दे दी.
गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह की प्रेमिका हरियाणा एयरलाइन में एयर होस्टेस है. कोर्ट की अनुमति से पाबूपुरा स्थित आर्य समाज भवन में पुलिस के भारी बंदोबस्त के बीच, रविवार दोपहर विक्रमजीत सिंह और एयर होस्टेस गुरजीत कौर आर्य समाज की पद्धति के अनुसार परिणय सूत्र में बंधे. जिसके बाद दोनों को वैवाहिक सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. शाम पांच बजे विक्रमजीत सिंह को पुलिस फिर से केंद्रीय कारागार में ले गई. जबकि उसकी पत्नि गुरजीत कौर परिचित के साथ पाबूपुरा से चली गई.
गौरतलब है आरोपी विक्रमजीत तथा अन्य के खिलाफ जोधपुर के डॉक्टर सुनील चांडक और ट्रेवल्स व्यवसायी मनीष जैन के शास्त्री नगर स्थित मकान पर फायरिंग करने और दहशत फैलाने के मामले कोर्ट में विचाराधीन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 27, 2019, 12:05 IST