अब पार्टी की फ्रंट लाइन में आ गए हैं. करीब 15 साल से संगठन में सक्रिय रहे वैभव गहलोत को पहली बार जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता के पुत्र वैभव का मुकाबला बीजेपी के दिग्गज नेता
. एलएलबी डिग्रीधारी वैभव 2010 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पीसीसी सदस्य बने. संगठन में लगातार सक्रिय रहने के बाद प्रदेश कांग्रेस के महासचिव नियुक्त हुए और 2018 में एआईसीसी के सदस्य बनाए गए. करीब 15 साल पार्टी के लिए काम करने के बाद अब उनको जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
वैभव के पिता सीएम अशोक गहलोत गत करीब साढ़े चार दशक से राजनीति में सक्रिय हैं. राजनीति के जादूगर माने जाने वाले अशोक गहलोत के घर जन्म लेने वाले वैभव को बचपन से ही राजनीतिक माहौल देखने को मिला. पिता अशोक गहलोत छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक करियर शुरू करने के बाद सांसद रहे और केन्द्रीय मंत्री बने. बाद में केन्द्र की राजनीति छोड़कर प्रदेश की राजनीति में उतरे तो विधायक और अब तीसरी बार प्रदेश के सीएम बने हैं.
वैभव गहलोत ने किशोरवस्था पार करते ही पिता के चुनावी कैम्पेन में हिस्सा लेकर राजनीति का सफर शुरू कर दिया था. हाल ही में विधानसभा चुनाव में परिवार के साथ वैभव ने कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार किया. इस बार सरकार बनने के बाद से ही जोधपुर में हर पार्टी मीटिंग में वैभव गहलोत ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई. उनकी सक्रियता के बाद उनका नाम दो-तीन लोकसभा क्षेत्र से चला. लेकिन अब उन्हें उनके पिता के क्षेत्र जोधपुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है. देखना यह है कि राजनीति के जादूगर के पुत्र वैभव भी अपना जादू चला पाएंगे या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 29, 2019, 14:07 IST