Jodhpur Accident: थार गाड़ी के एक्सीडेंट का खतरनाक वीडियो आया सामने
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में तेजरफ्तार थार गाड़ी के एक्सीडेंट के लाइव फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. मंगलवार रात करीब 2 बजे के पास यह हादसा हुआ जो सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक तेज रफ़्तार थार गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और चंद सेकेंड्स में ही चारों टायर फट गए. गनीमत रही कि गाड़ी सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए.
हादसा शहर के देवनगर थाना इलाके की बताई जा रही है. जब एक्सीडेंट हुआ उस वक्त गाड़ी में दो पुरुष एक महिला मौजूद थी. इतने खतरनाक हादसे के बाद भी किसी को गंभीर चोट नहीं आई. हालांकि गाड़ी चारों टायर के साथ परखच्चे उड़ गए.
पुलिस के मुताबिक देवनगर इलाके में हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो एक एसयूवी पूरी तरह क्षतिग्रस्त मिली. कार में सवार सभी तीन लोगों को मामूली चोटें आई थी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. गाड़ी को पुलिस टो करवाकर थाने ले आई. अब इस दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jodhpur News, Rajasthan latest news