केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. शेखावत ने कहा है कि मोदी सरकार दिसंबर तक देश में वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम पूरा करने जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में वेक्सीन बनाने वाली कंपनियों ने अगले कुछ महीनों में वेक्सीन उत्पादन का काम कई गुना बढ़ाने पर काम शुरू कर दिया है. वहीं रूस की वेक्सीन भी भारत पहुंच गई है. इसके चलते केंद्र सरकार ने दिसंबर माह तक देश में वेक्सीनेशन का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
जोधपुर में मीडिया से बातचीत करते हुये केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जोधपुर जिले की 30 सीएससी और पीएससी को अपग्रेड किया जायेगा. शेखावत के मुताबिक कोरोना संक्रमण ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैला है. इसका कारण ग्रामीण चिकित्सा व्यवस्था में संसाधनों की कमी देखने को मिली थी. अब जोधपुर जिले के सभी पीएससी व सीएससी को मॉडल सेंटर बनाने पर काम 3 महीने में पूरा किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार व निजी कंपनियों के सीएसआर फंड से ग्रामीण अस्पतालों में ऑक्सीजन, ईसीजी और डिजिटल एक्सरे जैसे चिकित्सा उपकरण जल्द उपलब्ध करवाने की बात कही है.
केंदीय मंत्री ने कोरोना के बाद ब्लैक फंगस बीमारी में लगने वाले इंजेक्शन पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस बीमारी ने तेजी से मरीजों को अपनी चपेट में लिया है. एक सप्ताह में ब्लैक फंगस के दस हजार मरीज सामने आए हैं. इसके चलते ब्लैक फंगस की दवाइयां अचानक कम पड़ने लगी. लेकिन केंद्र सरकार ने विदेशों से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन व दवाइया मंगवाकर राज्यों को उपलब्ध करवा दी है. शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री केयर फंड से जोधपुर के बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाए जा रहे हैं. इससे अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 24, 2021, 15:36 IST