रिपोर्ट : पुनीत माथुर
जोधपुर. आपने कई मंदिरों के बारे में सुना होगा कि किसी राजा ने बनवाए या किसी संत महात्मा ने, लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई मंदिर पुलिस वालों ने बनवाया हो! हम आपको जोधपुर एक ऐसे मंदिर के बारे में बताते हैं, जिसकी नींव पुलिस ने रखी थी. इस माता के मंदिर में हर पुलिस वाला अपना सिर नवाता है. असल में, जोधपुर के पुलिस लाइन परिसर में स्थित चामुंडा माता मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है. 1954 में इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, जब यहां पुलिस लाइन की स्थापना हुई थी.
इसी वजह से जोधपुर का पूरा पुलिस महकमा माता के इस मंदिर में आस्था रखता है और नियमित रूप से यहां पूजा अर्चना करने पुलिसकर्मी पहुंचते ही हैं. पुलिसकर्मियों का यह भी कहना है कि किसी भी जोखिम भरे मिशन को अंजाम देने से पहले भी वर्दी में कई कर्मचारी व अधिकारी यहां माता का आशीर्वाद लेने आते हैं. कहा जाता है कि माता के आशीर्वाद से हर मिशन पूरा होता है.
इस चामुंडा माता मंदिर को “पुलिस वाली माता” भी कहा जाता है. मंदिर में माता की रोज सुबह-शाम आरती की जाती है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं. नवरात्र के दिनों में यहां विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्र के 9वें दिन पुलिसकर्मियों द्वारा माता के मंदिर में कन्याओं को भोजन करवाया जाता है.
माता के मंदिर में ना सिर्फ पुलिस वाले बल्कि उनके परिवार जन भी माता की पूजा और दर्शन करने आते हैं. पुलिस लाइन पारिसर में होते हुए भी आम जन के लिए माता के मंदिर खुला रखा गया है, ताकि आस-पास के स्थानीय लोग भी माता के दर्शन लाभ ले सकें.
.
Tags: Hindu Temple, Jodhpur News, Navratri