रिपोर्ट- मुकुल परिहार
जोधपुर. बढ़ती सर्दी के साथ ही इन दिनों पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है. लिहाजा अगर बात राजस्थान की करें तो राजस्थान में अधिकांश पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटक हवाई मार्ग की तुलना में रेल मार्ग का अधिक उपयोग कर रहे हैं, जहां रेलवे में बढ़ते यात्री भार के कारण कई बार यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की गई है. तो आप भी जान लीजिए की क्या आपकी ट्रेन में डिब्बों की बढ़ोत्तरी हुई.
इन ट्रेनों में बढ़े अस्थाई डिब्बे
गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 02.02.23 से 28.02.23 तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 02.02.23 से 01.03.23 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है,गाडी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 03.02.23 से 02.03.23 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.02.23 से 03.03.23 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 01.02.23 से 22.02.23 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 04.02.23 से 25.02.23 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है,गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.02.23 से 28.02.23 तक एवं दादर से दिनांक 02.02.23 से 01.03.23 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है,गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.02.23 से 28.02.23 तक एवं इंदौर से दिनांक 04.02.23 से 03.03.23 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 02.02.23 से 01.03.23 तक एवं जोधपुर से दिनांक 03.02.23 से 02.03.23 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है,गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 02.02.23 से 23.02.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 03.02.23 से 24.02.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है,गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 05.02.23 से 26.02.23 तक एवं पुरी से दिनांक 08.02.23 से 01.03.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 06.02.23 से 27.02.23 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 07.02.23 से 28.02.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है,गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 01.02.23 से 28.02.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है,गाडी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.02.23 से 28.02.23 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 02.02.23 से 01.03.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाडी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.02.23 से 28.02.23 तक एवं साबरमती से दिनांक 03.02.23 से 02.03.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है,गाडी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 02.02.23 से 27.02.23 तक एवं दिल्ली से दिनांक 03.02.23 से 28.02.23 तक 01 फर्स्ट एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है.
गाडी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 01.02.23 से 28.02.23 तक एवं मथुरा से दिनांक 02.02.23 से 01.03.23 तक 01 फर्स्ट एसी एवं 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है,गाडी संख्या 14807/14808, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 03.02.23 से 28.02.23 तक एवं दादर से दिनांक 04.02.23 से 01.03.22 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
IPL में कप्तानी के बॉस हैं धोनी, सर्वाधिक 210 मैचों में की है अगुवाई, टॉप 5 में रोहित और कोहली भी शामिल
IPL में झटकी हैट्रिक, कप्तान बना तो धोनी पर पड़ा भारी, सचिन तेंदुलकर से लेकर सहवाग तक के रिकॉर्ड तोड़ चुका
साउथ की 6 फिल्में, टॉलीवुड में की बंपर कमाई, बॉलीवुड में रीमेक बनी और स्टार्स को ले डूबीं मूवीज