जोधपुर. राजस्थान का जोधपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. सेंट्रल जेल में दो बंदी अपने गुप्तांग में तीन बीड़ी के बंडल छुपा कर ले जाते हुए पकड़े गए. इसके बाद जेल प्रशासन की शिकायत पर जेल में बंद इन दोनों दोनों आरोपी बंदियों के खिलाफ रातानाडा थाने में मामला दर्ज कराया गया. रातानाडा थाना अधिकारी भारत रावत ने बताया कि 30 जून को जेल प्रशासन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया कि 29 जून को उद्योग शाला से जब सभी बंदी जेल में लौट रहे थे तो जांच के दौरान 2 बंदियों के गुप्तांग में बीड़ी के बंडल छिपे होने की जानकारी सामने आई. इसके बाद इन बंदियों को अस्पताल के डिस्पेंसरी में ले जाया गया. वहां से अस्पताल रेफर कर बीड़ी के बंडल बरामद किए गए.
थाना अधिकारी भारत रावत ने बताया कि जेल प्रशासन की तरफ से बंदियों की नियमित चेकिंग गई. तब दो बंदियों के पास से संदिज्ध सामग्री होने की आशंका में उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ में इन बंदियों ने बताया कि उन्होंने अपने गुप्तांग में बीड़ी के बंडल को छिपाया है. एक बंदी ने दो बंडल तो दूसरे ने एक बंडल डाल रखा था.
कैदियों की करनी पड़ी सोनोग्राफी
इस पर बंदियों की जेल डिस्पेंसरी में जांच के साथ सोनाग्राफी करवाई तब उसमें उनके गुप्तांग में बीड़ियों के बंडल होने की पुष्टि हुई. थानाधिकारी ने बताया कि दंडित बंदी पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र सेसली निवासी शिवनाथ पुत्र गुलाबनाथ और उत्तर प्रदेश के जोनपुर रामनगर निवासी रोहिताश उर्फ रोहित पुत्र श्याम गिरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. रोहिताश ने अपने गुप्तांग में दो और शिवनाथ ने एक बीड़ी का बंडल छिपाकर रखा हुआ था.
घटना में जेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी जेल में बंदियों ने अपने गुप्तांग में मोबाइल तक छिपाए थे. इस घटना के बाद जहां नशे की प्रवृत्ति के लिए लोग किस हद तक चले जाते हैं इस बात की जानकारी मिलती है. वहीं दूसरी और जेल प्रशासन में नशीली सामग्री कार्यशाला तक पहुंची कैसे हैं इसको लेकर भी सवालिया निशान उठते है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jodhpur Central Jail, Jodhpur News, Rajasthan news