जोधपुर की सेंट्रल में एक बार फिर कैदी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.
कैदी रियासत खान ने साथी कैदी बकू खां उर्फ अजीज खां पर एक राय होकर जान से मारने का आरोप लगाते हुए जोधपुर के रातानाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
पीड़ित रियासत खान का आरोप है कि साथी कैदी बकू खां द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर एक राय होकर मारपीट की. इस्तगासे के जरिए रातानाड़ा पुलिस थाने में पहुंचे इस मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक मनोहरलाल को सौंपी गई है.
हाल ही में जोधपुर की जेल में कैदियों में आपस में झगड़ा होने के बाद बिल्लू नामक कैदी पर कातिलाना हमले की बात सामने आई थी. उसके बाद बिल्लू को तो यहां से बीकानेर जेल शिफ्ट कर दिया गया, मगर अभी भी जोधपुर की जेल में कई बड़े अपराधी अपनी गैंग चला रहे हैं, जिसमें बकू खां का नाम भी शामिल है.
गौरतलब है कि जोधपुर की सेंट्रल जेल में कैदियों के साथ मारपीट के कई मामले सामने आते रहे हैं. अब जेल एसपी विक्रम सिंह ने सुरक्षा की समीक्षा करने के साथ बैरकों में भी सख्ती की है, जो मुकदमा रियासत खान की ओर से दर्ज कराया गया है वह 14 दिसम्बर को अदालत में इस्तागासा पेश किया गया था. अब वह जांच के लिए रातानाड़ा थाने भेजा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 30, 2015, 12:17 IST