जोधपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर एक कैदी की आत्महत्या को लेकर सुर्खियों में है.
अपने ही भाई की हत्या के आरोप में पिछले नौ साल से जोधपुर की जेल में बंद जालोर के रहने वाले गजेन्द्र सिंह ऊर्फ पिंकू सिंह ने गुरुवार को लाइब्रेरी कक्ष में पंखे के हुक से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी.
घटना की जानकारी मिलते ही रातानाड़ा थाने के एसआई गौतम डोटासरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जेल अधीक्षक विक्रम सिंह ने आत्महत्या की पुष्टि कर दी है.
जोधपुर की जेल में पिछले कई सालों से रसोई का काम देखने वाले गजेन्द्र सिंह का व्यवहार अच्छा बताया जा रहा था और वह सभी कैदियों के लिए अन्य कैदियों के साथ मिलकर खाना बनाया करता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह परेशान रहता था. भाई की हत्या करने के बाद कई बार वह परेशान भी देखा गया.
जोधपुर की जेल में कड़ी सुरक्षा के बावजूद किसी कैदी द्वारा इस तरह से पंखे पर लटककर आत्महत्या करना जोधपुर जेल प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है.
गौरतलब है कि गत माह पहले भी एक कैदी ने जोधपुर सेंट्रल जेल में आत्महत्या कर ली थी. उसके बाद गुरुवार को फिर एक कैदी के आत्महत्या करने के बाद जेल प्रशासन पर कई सारे सवाल खड़े हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 26, 2016, 08:41 IST