यूट्यूब, फेसबुक और वाट्सएप पर जिस अश्लील वीडियो को राजस्थानी एक्ट्रेस और डांसर प्रिया गुप्ता (Priya Gupta) उर्फ सोना बाबू (Sona Babu) का बताकर शेयर किया जा रहा है, इस मामले के उजागर होने के सात दिन बाद भी यह सिलसिला जारी है. जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दर्ज इस मामले में अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन कुछ अन्य आरोपियों को नामजद करना अभी बाकी है. इस मामले में प्रिया गुप्ता की ओर से थाने में मामला दर्ज कराने के बाद जोधपुर पुलिस ने जल्द ही मुख्य आरोपी बाड़मेर जिले के गिड़ा थाने इलाके के ढाणी केरली नाडी साइयों निवासी शंकर लाल पुत्र मूलाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन कुछ और आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. उधर, पुलिस फेसबुक और यूट्यूब से वीडियो डिलीट करवाने में कुछ हद तक ही कामयाब हुई है. यूट्यूब पर अश्लील वायरल वीडियो (Viral Video) अनगिनत चैनल्स पर अब भी धड़ल्ले से अपलोड हो रहे हैं.
बता दें कि इस मामले में साेमवार को खुद प्रिया गुप्ता ने सोशल मीडिया (Social Media) पर दोषी को सजा दिलाने की गुहार लगा चुकी हैं. यहां तक कि सुसाइड तक का कदम उठाने की बात कह चुकी हैं.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि इंटरनेट से वीडियो डिलीट करवा दिए गए हैं. और अन्य दोषी व्यक्तियों को जल्द ही पकड़ने वाले हैं. लेकिन यूट्यूब और फेसबुक पर प्रिया गुप्ता और सोना बाबू के नाम से अश्लील वीडियो अब भी शेयर होने पर उनका कहना है कि फेसबुक और यूट्यूब कंपनियों को कंटेंट हटाने के लिए ईमेल भेजने के बाद भी कुछ समय लगता है. दरअसल, इन कंपनियों के सर्वर देश से बाहर होते हैं और संपर्क का सीधा जरिया नहीं होता.
अश्लील वीडियो के जरिए बदमान करने को साजिश बताते हुए प्रिया ने अपने फेसबुक लाइव में कहा था कि 'मैं और मुझे जानने वालों को ये पता है कि वायरल वीडियो मेरा नहीं है लेकिन कोई है जो उसे बदनाम कर रहा है'.प्रिया ने कहा कि, आज मेरे लिए ऐसा किया है, कल आपके घर की बहन-बेटी के लिए ऐसा होगा तो? प्लीज ऐसा करने वाले को ढूंढ़ों.
प्रिया ने आगे कहा कि, 'ऐसा करने वाले का खुलासा नहीं हुआ तो मर जाऊंगी'. प्रिया ने कहा, 'मेरी मेहनत का फल ये मिलेगा... मुझें नहीं जीना... मुझे रहना ही नहीं यहां पर'. साेशल मीडिया पर प्रिया के स्टेटमेंट वाला ये वीडियो भी लोग शेयर कर रहे हैं लेकिन कुछ असामाजिक तत्व अब भी अश्लील वीडियो का शेयर करने से नहीं रुक रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 29, 2019, 17:44 IST