रिपोर्ट : मुकुल परिहार
जोधपुर. राजस्थान की वर्तमान की प्रदेश सरकार फरवरी में अपना अंतिम बजट पेश करेगी. बजट सत्र 23 जनवरी से शुरू हो चुका है. पहले भी मुख्यमंत्री ने ये संकेत दिए हैं कि इस बार का यह अंतिम बजट प्रदेश के युवाओं को समर्पित होगा.
बात अगर मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर की करें तो पहले भी यहां शिक्षा के क्षेत्र उच्च शिक्षण संस्थान जोधपुर की झोली में दिए. अब इस बार के प्रदेश सरकार के अंतिम बजट से जोधपुर के युवाओं ने कई उम्मीदें लगा रखी हैं. जोधपुर के स्थानीय विधायकों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी इस बार जोधपुर में एनसीसी अकैडमी खोलने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है. यह उम्मीद भी लगाई जा रही है कि इस बार के बजट में मुख्यमंत्री उनकी इस मांग सम्मिलित कर सकते हैं. जोधपुर के युवा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए टेक्निकल यूनिवर्सिटी के साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रोफेशनल कोर्स को जोधपुर के इन शिक्षण संस्थान में लाने की भी मांग कर रहे हैं. इसी के साथ विद्यार्थियों के लिए निशुल्क परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध करवाने की मांग की है.
इस बार के बजट से युवाओं को काफी उम्मीद है. मुख्यमंत्री के गृह जिले के एक उच्च शिक्षण संस्थान की छात्रा राधिका का कहना है कि इस बार के बजट में युवाओं पर विशेष फोकस किया जाना चाहिए. साथ ही शिक्षण संस्थाओं में बेहतर और उत्तम क्वॉलिटी की शिक्षा व्यवस्था स्थापित करना सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए. बाहर से आनेवाले विद्यार्थियों के लिए परिवहन में निशुल्क यात्रा का प्रावधान भी किया जाना चाहिए.
जिस प्रकार से किसानों की आय दुगना करने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. वहीं अगर इस बजट में किसानों को सरकारी स्तर पर अधिक रियायत देने की भी घोषणा की जानी चाहिए. किसानों का कहना है सोलर प्लांट के निशुल्क इंस्टॉलेशन का भी प्रबंध सरकार को करना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget, Jodhpur News, Rajasthan news