फिल्म अभिनेता सलमान खान को हिट एडं रन मामले में बाम्बे हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के फैसले का जोधपुर में अधिवक्ताओं ने स्वागत किया है.
जोधपुर में सलमान खान के केस की पैरवी करने वाले अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत और उनकी टीम ने इस अदालती फैसले का स्वागत किया है. उन्होने कहा कि अभियोजन के साक्ष्य सजा योग्य नही होने पर भी निचली अदालत ने सजा दे दी थी. जिस पर बाम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए सलमान को बरी किया है. इससे एक बात साफ है कि न्यायपालिका में किसी के साथ अन्याय नही होता है हमे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था और बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान को बरी किया है. गौरतलब है कि जोधपुर में फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ काला हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले से जुडे़ दो केस चल रहे है. निचली अदालत सलमान को दोषी ठहरा चुकी है और हाईकोर्ट में भी मामले की सुनवाई अंतिम दौर में ही है. उम्मीद है जल्द जोधपुर हाईकोर्ट इन दोनों मामलों में अपना फैसला सुना देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 10, 2015, 16:38 IST