होम /न्यूज /राजस्थान /Jodhpur News : यहां 200 घरों पर किया विशेष केमिकल युक्त सफेद कलर, गर्मी से मिल रही राहत 

Jodhpur News : यहां 200 घरों पर किया विशेष केमिकल युक्त सफेद कलर, गर्मी से मिल रही राहत 

घरों पर विशेष केमिकल युक्त सफेद कलर

घरों पर विशेष केमिकल युक्त सफेद कलर

सामाजिक कार्यकर्ता समोस गहलोत ने बताया कि यह सफेद केमिकल युक्त कलर है. जिसे हमने इन बस्तियों की छतों पर निःशुल्क लगाया ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-पुनीत माथुर

जोधपुर.जोधपुर नगर निगम हीट मैनेजमेंट पर कार्य करते हुए 200 घरों पर विशेष केमिकल युक्त सफेद कलर करवाया हैं. इस तकनीक से घरों में 3 से 4 डिग्री तापमान में कमी आई है.

बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग और कार्बन उत्सर्जन का चलते धरती गर्म हो रही है. साथ ही सूरज की सीधी किरणें धरती पर पहुंच रही है. इसके चलते धरती का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. पिछले कई सालों से लगातार खासकर गर्मियों के दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो मरू प्रदेश होने के कारण यहां सूरज की सीधी किरणें गिरने के कारण इस क्षेत्र में गर्मी अधिक पड़ती है.पश्चिमी राजस्थान में भी जोधपुर जिसे सूर्य नगरी के नाम से भी जाना जाता है यहांगर्मी अधिक पड़ती है.गर्मी से निजात पाने के लिए नगर निगम जोधपुर निजी संस्था के सहयोग से जोधपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सूरसागर स्थित ओझो के तालाब पर करीब 200 घरों की छतों और दीवारों पर एक विशेष तरह का सफेद रंग करवाया गया है. इस सफेद रंग में विशेष तरह का केमिकल मिलाया जाता है. जिसके कारण गर्मी में यह छतों को ठंडा रखता है.जिन घरों में छत और दीवारों पर यह कलर किया गया है उसमें यह देखा गया कि घरों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक कम रिकॉर्ड किया गया. जिससे गर्मी से राहत मिल पाई है.

क्षेत्र निवास करने वाली ग्रहणीसंगीता का कहना है किनिगम और संस्था के सहयोग से जो हमारे घरों पर सफेद कलर कराया गया है उससे घर अब कम गरम हो रहे हैं. हमारे घरों में 3 से 4 डिग्री तापमान कम हुआ है जिससे गर्मी से राहत मिली है और इसके कारण बिजली की खपत में भी कमी आई है.जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि यह प्रोजेक्ट पायलट प्रोजेक्ट है. इसके सफल होने के बाद हम इस तरह के सफेद कलर पूरे क्षेत्र में करवाएंगे.खास कर कच्ची बस्तियों में ताकि आने वाली गर्मी की ऋतु में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके.हमने जिस क्षेत्र को इस प्रोजेक्ट के लिए जोधपुर में चयन किया है वह पहाड़ी क्षेत्र होने के करना अधिक गर्म भी रहता है और साथ ही वह पेड़ों कि कमी होने के कारण गर्मी अधिक पड़ती है.ऐसी जगह इस तरह के प्रोजेक्ट के परीक्षण के लिए सबसे उपयोगी है.

सामाजिक कार्यकर्ता समोस गहलोत ने बताया कि यह सफेद केमिकल युक्त कलर है. जिसे हमने इन बस्तियों की छतों पर निःशुल्क लगाया है.इस कलर में ऊपर से कुछ भी नहीं मिलाया जाता है.इसका परिणाम अभी तक बहुत साकारात्मक मिला है.
वही ग्रामीणों ने कहा कि निगम द्वारा निशुल्क हमारे क्षेत्र पर कलर करवाने से हमारी छत अभी ठंडी रह रही है. साथ ही घर का तापमान भी पहले के मुकाबले कम है. जिससे हमें गर्मी से राहत मिली है और हमारे बिजली खपत में भी बचत आइए है

Tags: Jodhpur News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें