राजस्थान पुलिस के विशेष दल (एसओजी) ने जोधपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से हत्या, लूट और फिरौती के कई गंभीर वारदातों में लिप्त हरियाणा 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
हरियाणा के इस गिरोह के सरगना सहित सात खूंखार अपराधियों को पुलिस टीम ने अवैध हथियार तथा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस एवं एसओजी) उमेश मिश्रा ने बताया कि जोधपुर क्षेत्र में स्थानीय अपराधियों के साथ फरार चल रहे गिरोह के बारे में गोपनीय सूचना के आधार पर पकड़ा गया. इनमें संदीप उर्फ सेठी, सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर (25), हरिओम कौशिक (23), बलजीत जाट (24), पूर्व सरपंच हवा सिंह जाट (50), भंवर लाल बिश्नोई (40) और बिरमा राम (38) शामिल हैं.
एसओजी के अनुसार इन बदमाशों के पास से चार अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं. इस गिरोह के पास गिरफ्तारी के समय स्मैक और नौ कारतूस भी बरामद हुएए हैं. आरोपियों को 3 लग्जरी कारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अपराधियों की कई मामलों में हरियाणा पुलिस को तलाश थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 12, 2017, 21:50 IST