राजस्थान के जोधपुर जिले के एक प्राइवेट स्कूल में छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, स्कूल प्रबंधक ने छात्र की पटक-पटक कर लात-घूसों से पिटाई कर डाली.
मामला जिले के सालवा कल्ला कस्बे का है. यहां स्कूल के छात्र को उस समय ऑफिस में घुसना महंगा पड़ गया जब स्कूल व्यवस्थापक किसी रिश्तेदार के साथ ऑफिस कार्यालय में बातचीत कर रहा था.
यह स्कूल कस्बे में संचालित प्रभात उच्च माध्यमिक विद्यालय है. यहां छात्र कक्षा दसवीं का में पढ़ने वाला सुमेर हुड्डा है जो गुरुवार को लंच समय से पूर्व स्कूल भवन में बने ऑफिस में जा रहा था.
ऑफिस का दरवाजा आधा बंद था मगर अंदर से किसी के होने की आहट आ रही थी. छात्र ने जैसे ही अंदर कदम रखा तो वहां स्कूल व्यवस्थापक किसी रिश्तेदार के साथ बातचीत कर रहा था.
छात्र को देखते ही व्यवस्थापक आगबबूला हो उठा और छात्र को पीटने लगा. इस पिटाई में उसे गहरी अंदरूनी चोटें भी आईं.
सुमेर के पिता हड़मान राम ने इस घटनाक्रम के बाद शिकायत की, लेकिन विद्यालय प्रबंधन कार्रवाई के स्थान पर समझाइश करवाने पर लगी है. पीड़ित बच्चे के परिवार पर सामाजिक स्तर पर दबाव बनाया जा रहा है कि शिकायत वापस ले लें. बच्चा कुछ भी मीडिया के सामने कहने से डर रहा है कि मेरा भविष्य खराब कर देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 16, 2017, 14:20 IST