प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वाइन फ्लू से होने वाली
तक जा पहुंचा है. स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3900 हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा मौतें जोधपुर संभाग में हुई है. अकेले जोधपुर संभाग में स्वाइन फ्लू से 53 दिनों में
हो चुकी है. वहीं 775 स्वाइन फ्लू पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
कराई जाएगी. सीएमएचओ डॉ. बलवंत मांडा ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. ऑडिट टीम में तीन चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है. इस ऑडिट का मकसद मरीजों के इलाज में किसकी गलती रही का पता लगाने के साथ ही आगे उन गलितयों पर कैसे लगाम लगाई जाए इसका फार्मेट तैयार करना है.
डॉ. मांडा ने बताया की ऑडिट रिपोर्ट का मकसद अगली बार स्वाइन फ्लू को कैसे रोका जाए यह जानकारी जुटाना है. ऑडिट के तहत मरीज कब बीमार हुआ, पहले कहां इलाज लिया और स्वाइन फ्लू टेस्ट कौनसी स्टेज में पता चला इनकी जानकारी जुटाई जाएगी. सरकारी अस्पताल में इलाज में कोई कमी या लापरवाही तो नहीं हुई यह जानकारी भी ऑडिट रिपोर्ट में सामने आएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 24, 2019, 12:16 IST