पुलवामा हमले के बाद देशभर में आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ देशवासियों में कड़ा आक्रोश है. आतकी हमले में शहीदों को
देने के लिए राजस्थान के सभी जिलों में आगे आने का दौर जारी है. आतंकवाद के खिलाफ लोग अलग-अलग अंदाज में विरोध प्रकट कर रहे हैं. इसी क्रम में जोधपुर में भी कई जगह विरोध प्रर्दशन किया गया, जहां लोगों ने अलगा-अलग तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रकट किया.
विरोध करने का अनोखा तरीका जोधपुर शहर में देखने को मिला, जहां सरदारपुरा क्षेत्र में किसी ने रात को सड़क पर
बनाया और उसके नीचे पाकिस्तान मुर्दाबाद लिख दिया, ताकि पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज आने जाने वाले राहगीरों के कदमों के नीचे आए.
विरोध का यह तरीका सरदारपुरा क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है. वहीं दूसरी और अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन में साल 1971 के युद्ध में पाकिस्तान द्वारा सरेंडर किए जाने के बाद पाकिस्तान से जीतकर लाए टैंक को कई शहरों में प्रदर्शनार्थ रखा गया. ऐसा ही एक टैंक जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित महावीर पार्क में है, जिसके सामने लोगों ने कैंडल जलाकर शहीदों को शहीद श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 19, 2019, 11:50 IST