Jodhpur News: टैंक में पानी का लेवल देखने छत पर चढ़ी युवती 30 फीट नीचे गिरी, दो दिन बाद मौत

जोधपुर में छत से नीचे गिरी महिला की दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.
जोधपुर में शुक्रवार को टंकी में पानी का लेवल देखने के लिए महिला छत पर चढ़ी थी. इस दौरान छत पर अंधेरा था, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और 30 फीट नीचे जा गिरी. दो दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- News18Hindi
- Last Updated: January 24, 2021, 10:08 AM IST
जोधपुर. शहर की पावटा-बी रोड स्थित जालम विलास कॉलोनी निवासी महिला तीन दिन पहले बुधवार देर शाम छत पर टंकी में पानी का लेवल चेक करने गई थी. छत पर संतुलन बिगड़ा तो करीब 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गई. गंभीर घायल महिला को एमडीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार अलसुबह उसकी मौत हो गई. महामंदिर थाना प्रभारी लेखराज सिहाग ने बताया कि जालम विलास स्थित तुलसी कुंज निवासी ललित मुरजानी ने रिपोर्ट दी.
पुलिस के मुताबिक, ललित मुरजानी की पत्नी महक मुरजानी बुधवार शाम करीब 7:30 बजे छत पर बनी टंकी में पानी का लेवल देखने छत पर चढ़ी थीं. वहां लाइट नहीं थी, जिससे अंधेरे में महक का संतुलन बिगड़ गया और वह टंकी से सीधे करीब 30 फीट नीचे जमीन पर गिर गईं. गिरने की आवाज सुन परिजन दौड़कर बाहर आए तो महक गंभीर रूप से घायल और लहुलुहान मिलीं. उन्हें तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए.
हॉस्पिटल में दो दिन तक डॉक्टर्स ने घायल की जान बचाने के हरसंभव प्रयास किए, लेकिन शुक्रवार सुबह करीब सवा चार बजे डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, इसकी सूचना पर महामंदिर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर औपचारिकताओं के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस के मुताबिक, ललित मुरजानी की पत्नी महक मुरजानी बुधवार शाम करीब 7:30 बजे छत पर बनी टंकी में पानी का लेवल देखने छत पर चढ़ी थीं. वहां लाइट नहीं थी, जिससे अंधेरे में महक का संतुलन बिगड़ गया और वह टंकी से सीधे करीब 30 फीट नीचे जमीन पर गिर गईं. गिरने की आवाज सुन परिजन दौड़कर बाहर आए तो महक गंभीर रूप से घायल और लहुलुहान मिलीं. उन्हें तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए.
हॉस्पिटल में दो दिन तक डॉक्टर्स ने घायल की जान बचाने के हरसंभव प्रयास किए, लेकिन शुक्रवार सुबह करीब सवा चार बजे डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, इसकी सूचना पर महामंदिर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर औपचारिकताओं के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.