जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच आपस में मारपीट का मामला सामने आया है.
जोधपुर की सेंट्रल जेल हमेशा से ही विवाद का घर रही है. आसाराम को गुपचुप तरीके से वीआईपी ट्रीटमेंट देने की बात हो या जेल में बंद कैदियों द्वारा अपने-अपने फेसबुक अकाउंट्स पर जेल के अंदर की फोटो अपलोड करना. आए दिन की अव्यवस्थाओं के बीच बुधवार को एक बड़ा मामला सामने आया जहां जेल में बंद कैदी आपस में भिड़ गए. वो भी जेल अधिकारियों के सामने.
बताया जा रहा है कि जेल में एक कैदियों के गुट ने एक कैदी को बैरक से बाहर निकालकर इतना मारा की वह बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना मिली है कि उस घायल कैदी का इलाज जेल की डिस्पेन्सरी में चल रहा है. घायल कैदी का नाम नरसिम्हा राम बताया जा रहा है. इस मारपीट के बारे जेल प्रशासन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. वहीं इस मामले को दबाने के प्रयास किए जा रहे है.
ऐसा नही है कि जोधपुर सेंट्रल जेल में मारपीट की घटना पहली बार सामने आई है इससे पूर्व भी कई बार जेल में गैंगवार व मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी है. छोटे-मोटी मारपीट के मामले तो ऐसे ही दबा दिए जाते है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन पूर्व भी जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर मारपीट हुई थी तब भी मामला दबा दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 07, 2015, 14:07 IST