जोधपुर के केंद्रीय कारागाह में हत्या के आरोप में सजायाप्ता महिला बंदी शनिवार सुबह अपने बैरक में मृत मिली. इसके दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई गई है. वहीं जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं कि महिला कैदी की मौत कैसे हुई है?
सूचना पर रातानाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सीआपीसी की धारा 176 में कार्रवाई की गई है. मजिस्ट्रेट के आने पर पोस्टमार्टम करवाया गया.
रातानाड़ा पुलिस ने बताया कि सिरोही जिले के संपूर्णानंद कोलोनी की रहने वाली 42 वर्षीय तारा देवी पत्नी ओमप्रकाश माली पर वर्ष 1999 में हत्या का आरोप लगा था. हत्या के जुर्म में वह सजायाप्ता थी.
वर्ष 2014 में उसे जोधपुर केंद्रीय कारागाह में शिफ्ट किया गया था. उसकी जमानत भी हो रखी थी. मगर परिजन और अन्य रिश्तेदार के नहीं आने पर वह जेल में ही थी.
वह शनिवार सुबह अपने बैरक में मृत मिली. उसकी जेल डिस्पेंसरी में जांच करवाई गई, मगर उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया गया कि उसे दिल का दौरा पड़ा है. मजिस्ट्रेट के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 18, 2016, 16:42 IST