रिपोर्ट: पुनीत माथुर
जोधपुर. जोधपुर को सनसिटी कहा जाता है क्योंकि यहां सूर्य देवता लगभग पूरे साल मेहरबान रहते है. यहां गर्मियों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच जाता है. शहर की गर्मी को कम करने के लिए शहरवासियों ने एक उपाय सोचा और पूरे शहर को ब्लू सिटी में तब्दील कर दिया. लोगों द्वारा अपने घरों का रंग ब्लू करने पर अब शहर फिर से ब्लू सिटी भी कहा जाने लगा है.
दरअसल पिछले कुछ समय से शहर का हैरिटेज कलर कम होता जा रहा था.पर्यटक भी ब्लू सिटी के रंग को खोता देखकर यहां कम आने लगे थे.इसे देखते हुए पार्षद धीरज चौहान के नेतृत्व में युवाओं की एक टीम तैयार हुई, जिन्होंने अपने पूरे मोहल्ले को फिर से ब्लू सिटी में तब्दील कर दिया. युवाओं ने दीवारों पर ब्लू कलर करने के साथ ही आकर्षक पेंटिंग्स भी बनाई है. इन पेंटिंग्स को देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी खूब सराहा है. यहीं नहीं चौहान की टीम ने सीवरेज लाइन के ढक्कन को भी आकर्षक रंगों से सजा दिया है. धीरज चौहान की इस पहल को अब पूरे शहर के लोग सराह रहे है. आवश्यकता है कि इस पहल को सरकार भी कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाएं ताकि शहर फिर से अपने पुराने हेरिटेज लुक में आ सके.
.
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news