में की गई एयर सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान राजस्थान में जोधपुर डिफेंस एयरपोर्ट को भी स्टैंडबाई मोड पर रखा गया था.
पर सभी जरूरी तैयारियां पूरी रखी गई थी. सुखोई-30 फाइटर प्लेन समेत मिग-27 और मिग-29 फाइटर प्लेन स्टैंडबाई मोड पर रहे. जोधपुर एयरबेस पर अभी भी
सर्जिकल स्ट्राइक के मद्देनजर पश्चिमी राजस्थान में स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर खास सतर्कता बरती जा रही है. बीएसएफ समेत अन्य सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं. बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में जिलों में स्थित अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सुरक्षा बल अलर्ट है और प्रत्येक मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं.
जैसलमेर जिले में सीमावर्ती क्षेत्र में रात को घूमने-फिरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. 26 फरवरी से 25 अप्रैल तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा. बिना अनुमति के कोई भी सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में रात को आवाजाही नहीं सकेगा. शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक इस इलाके में घूमने फिरने पर प्रतिबंध रहेगा.
श्रीगंगानगर में भारत-पाक सीमा के नजदीक कालिया गांव के लोगों ने भारतीय सेना की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भी सीमा पर पूरी तरह से मुस्तैद हैं. भारतीय सेना की किसी भी प्रकार की सहायता करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 26, 2019, 15:06 IST