करौली जिला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 24 घंटे में 579 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
करौली. जिला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 24 घंटे में 579 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं इस पूरी कार्रवाई में जिले के 800 से अधिक पुलिसकर्मियों की 104 टीम शामिल रही. जिलेभर के संदिग्ध स्थानों पर जिला पुलिस की टीमों द्वारा दबिश देकर आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ सट्टा तथा अवैध खनन जैसे अन्य प्रकरणों में फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ा गया.
करौली एसपी नारायण टोगस ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया गया. अभियान में जिले के संदिग्ध स्थानों पर दी दविश दी गई. कार्रवाई में 800 पुलिसकर्मियों की 104 टीमों ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के 473 ठिकानों पर दबिश देकर 579 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों में 36 हिस्ट्रीशीटर, 3 हार्डकोर, 32 स्टैंडिंग वारंटी, 32 गिरफ्तारी वारंटी, 4 उद्घोषित अपराधी, 7 जघन्य अपराध में वांछित एवं 465 व्यक्ति अन्य मामलों में फरार चल रहे थे.
अवैध खनन सहित अन्य प्रकरणों में कार्रवाई
एसपी नारायण टोगस ने बताया की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिश, छापामारी एवं सघन तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ सट्टा तथा अवैध खनन सहित अन्य प्रकरणों में फरार चल रहे अपराधियों पर कार्रवाई की है. इसके अतिरिक्त जिला पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में चार व्यक्तियों से तीन अवैध देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद कर उनके खिलाफ तीन प्रकरण भी दर्ज किए है.
देसी शराब बरामदगी मामले में एक्शन
इसी प्रकार आबकारी अधिनियम के तहत आठ व्यक्तियों से 458 पब्बा अवैध देशी शराब बरामद कर 8 प्रकरण दर्ज किए गए. साथ ही जुआ सट्टा के विरूद्व कार्रवाई करते हुए 37 को गिरफ्तार कर 17 प्रकरण दर्ज किए और जुआ राशि 35180 रूपये बरामद की गई. अवैध खनन के विरूद्व कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया. तीन व्यक्तियों को आर.एन.सी. अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया. यातायात पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 166 वाहनों के विरूद्व चालान किया है.
.
Tags: Karauli news, Karauli police, Rajasthan news, क्राइम न्यूज