होम /न्यूज /राजस्थान /Rajasthan News: गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला पर बन रही फिल्म, जानें कब होगी रिलीज

Rajasthan News: गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला पर बन रही फिल्म, जानें कब होगी रिलीज

X
गुडला

गुडला गांव में शूटिंग करते हुए लोग.

कर्नल किरोड़ी बैंसला की जिवनी पर आधारित इस मूवी का नाम 'द लीजेंड कर्नल' रखा गया है. फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- मोहित शर्मा

करौली. स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पर एक मूवी बन रही है, जो उनकी जीवनी पर आधारित होगी. राजस्थान में पटरी वाले बाबा के नाम से पहचान रखने वाले और जिनकी एक आवाज मात्र पर राजस्थान के सभी सड़क मार्ग और रेल मार्ग जाम हो जाया करते थे. हमेशा सफेद धोती-कुर्ता, लाल पगड़ी में दिखने वाले कर्नल बाबा के ऊपर करौली के खटाना खेड़ली गांव का युवक एक मूवी बना रहा है. कर्नल बाबा राजस्थान की वह शख्सियत थे. जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के लिए न्यौछावर कर दिया था. इस मूवी की शूटिंग भी 15 मार्च से स्टार्ट हो चुकी है, जो करौली के समीप गुर्जर बाहुल्य गांव गुडला पहाड़ी में की जा रही है.

‘द लीजेंड कर्नल’ है मूवी का नाम

कर्नल बाबा की जिवनी पर आधारित इस मूवी का नाम द लीजेंड कर्नल रखा गया है. फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करौली खटाना खेड़ली गांव के निवासी अमृत गुर्जर ने बताया कि इस मूवी में कर्नल बाबा द्वारा समाज के लिए दिए गए योगदान को दिखाया जाएगा. मूवी के लिए मैंने 14 मई 2022 से कहानी लिखना शुरु कर दिया था. जिसकी अब शूटिंग की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस मूवी में कर्नल बाबा का किरदार 26/11 को मुंबई हमले के दौरान होटल ताज में आतंकियों को मार गिराने वाले एनएसजी की टीम सहित अनेक आतंक विरोधी अभियानों में शामिल रहे केशव कमांडो करने वाले हैं. फिल्म में कर्नल बैंसला की पत्नी रेशम देवी का किरदार जानी मानी मॉडल वर्षा यादव निभा रही है. कर्नल बाबा की जीवनी पर आधारित इस मूवी में विशेषकर उनके जीवन से जुड़े अंश, समाज के लिए दिए गए योगदान और आरक्षण आंदोलन के समय के प्रसंगों को इस मूवी में प्रदर्शित किया जाएगा.

बाबा के जन्मदिन पर होगी मूवी रिलीज

‘द लीजेंड ऑफ कर्नल’ मूवी के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अमृत गुर्जर का कहना है कि वह इस मूवी को 12 सितंबर यानी कर्नल बाबा के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज करने वाले हैं. मूवी में 20 से 25 लोग काम कर रहे हैं, जो सभी मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. कर्नल बाबा के ऊपर फिल्म बनाने वाला यह युवा अब तक कई फिल्मों में काम कर चुका है.  अमृत गुर्जर ने बताया कि वह गदर-2 में फौजी का किरदार, मासूम कातिल में मेन लीड विलन का और बल्ली वर्सेस बिरजू मूवी में भी विलेन का किरदार निभा चुके हैं.

Tags: Karauli news, Latest hindi news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें