राजस्थान के करौली में हुई घटना के बाद नदी किनारे जमा भीड़
करौली. राजस्थान के करौली में बड़ी घटना हुई है. जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर करणपुर थाना के क्षेत्र स्थित डंगरिया के खांचे में चंंबल नदी के घाट पर मगरमच्छ ने एक पशुपालक पर हमला कर दिया. हमले के बाद मगरमच्छ पशुपालक को चंबल नदी में खींच कर ले गया. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों और सिविल डिफेंस की मदद से पशुपालक की तलाश की जा रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका है.
करणपुर थाना के अधिकारी लाल बहादुर ने बताया कि डंगरिया गांव निवासी पशुपालक सरवन कोली (50 वर्ष) जंगल में बकरी चराने आया था. जब पशुपालक को भूख लगी तो वो भोजन से पहले हाथ धोने चंबल नदी के किनारे पर गया. चंबल नदी में हाथ मुंह धोने के दौरान ही किनारे पर घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने पशुपालक पर हमला कर दिया. इस हमले के बाद मगरमच्छ अपने जबड़े में पकड़कर पशुपालक को गहरे पानी में ले गया. इस दौरान पशुपालक कुछ देर चिल्लाया और बचने का प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ से संघर्ष नही कर सका.
पशुपालक के भोजन व कपड़े नदी किनारे रखे ही रह गए. सूचना मिलने पर करणपुर थाना पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. इस सूचना के बाद करौली से सिविल डिफेंस की टीम भी घटनास्थल पहुंची है, जहां पशुपालक को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने भी मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
.
Tags: Rajasthan news
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के