रिपोर्ट: मोहित शर्मा
करौली. वह भी कोई समय था जब करौली से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुरदेह गांव अपने खूबसूरत स्वरूप और धन-धान्य जीवन के लिए प्रसिद्ध हुआ करता था. इस गांव में हर आठवें दिन एक विशाल हॉट मेला भरता था. लेकिन आज से करीब 150 साल पहले आई एक बीमारी ने इस पूरे गांव का स्वरूप उजाड़ कर रख दिया. गांव में मौजूद आज भी लाल पत्थर की खंडहर हवेलियों की अद्वितीय बनावट से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस समय यह गांव कितना चमन होगा. गांव में खंडहर अवस्था में हवेलियां और उन में लगे जाली झरोखे भी अपनी एक कहानी बयां करते हैं. बात की जाए सोने चांदी और हीरे जवाहरातों की तो उनकी तो यहां भरमार हुआ करती थी. गांव के बड़े बुजुर्गों का कहना है कि अच्छी बसावट और सोने चांदी की भरमार होने के कारण सूरज ढलते ही इस गांव के ताले लग जाया करते थे. आज भी इस गांव की खंडहर हवेलियों की बनावट, और उन में लगे नक्काशी से भरपूर मुख्य द्वार व चार मजबूत पत्थर से बना एक ही विशाल खंबा हर किसी का मन मोह लेता है.
गांव में 24 घंटे जलता था एक दीपक
गुरदेह गांव के बुजुर्ग रामस्वरूप मीणा ने न्यूज़ 18 से बातचीत में बताया कि आज से कई वर्षों पहले यह गांव अपनी सुंदर बनावट के लिए जाना जाता था. हमारे भी बुजुर्ग बताते थे कि इस गांव की एक हवेली में अद्वितीय पढरी थी. जिसमें 24 घंटे बिना तेल घी के एक दीपक जलता था. उन्होंने बताया कि करीब 150 साल पहले एक बीमारी फैल गई थी. जिसके कारण कई लोग इस गांव को छोड़कर चले गए थे. तभी से इस गांव सुंदर स्वरूप तबाह हो गया.
सोने चांदी की मोहमाया में खंडहर हुआ यह गांव
ग्रामीण विद्याराम मीणा ने बताया कि यह गांव पहले बहुत सुंदर हुआ करता था. लेकिन यहां के स्थानीय और बाहर के आए लोगों ने सोने चांदी की मोह माया के चक्कर में गांव की ऐतिहासिक बनावट को खंडहर कर दिया. उन्होंने बताया कि आज यदि ग्रामीणों ने यहां की सुंदर ऐतिहासिक हवेलियों को इफाजत से रखा होता तो यह गुरदेह गांव राजस्थान का सबसे सुंदर गांव होता.
.
Tags: Karauli news, Rajasthan news
UPSC Civil Services Exam 2022: तैयारी के लिए गावं से दिल्ली आए, पिता की हत्या के बाद पाई फ्री कोचिंग, हासिल की 454वीं रैंक
WTC Final: रोहित शर्मा की प्लेइंग-XI से 7 खिलाड़ी होंगे बाहर, सूर्यकुमार यादव को नहीं मिलेगा मौका
कबूतरों की बीट से गंदा हो गया बालकनी का फर्श, सफाई के 5 तरीके करें इस्तेमाल, दो मिनट में हो जाएगा क्लीन