करौली जिले के मासलपुर थाना इलाके में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को जंगल में ले जाकर
कर दी. प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने खुद ही थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी की तस्दीक पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. शव को करौली के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी रखवाया गया है. वहां उसका आज
ने बताया कि वारदात गुरुवार रात को हुई. वहां छेड़कपुरा निवासी शेर सिंह ने गांव की ही अपनी प्रेमिका रीना को पास ही स्थित जंगल में मिलने के बहाने बुलाया. रीना के वहां पहुंचने के बाद शेर सिंह ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद शुक्रवार को तड़के उसने थाने पर आकर इसकी सूचना पुलिस को दी. शेर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने एक महिला की हत्या कर दी है. उसका शव जंगल में पड़ा है. इस पर पुलिस तत्काल आरोपी की बताई जगह पर पहुंची तो उसे वहां रीना का शव बरामद हो गया.
रीना विवाहित थी और उसकी दो बच्चे हैं. शेर सिंह अविवाहित है. उसका रीना से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि शेर सिंह ने रीना से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की है. रीना शेर सिंह से उसके साथ ही रहने और किसी अन्य महिला से शादी नहीं करने के लिए दबाब बना रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 22, 2019, 12:28 IST