होम /न्यूज /राजस्थान /Lakkhi mela 2023: राजस्थान के लघु कुंभ में उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब, 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु टेक चुके मां के दरबार में माथा

Lakkhi mela 2023: राजस्थान के लघु कुंभ में उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब, 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु टेक चुके मां के दरबार में माथा

X
पैदल

पैदल यात्रा के दौरान लांगुरिया गीतों पर नाचते गाते श्रद्धालु

lakkhi mela 2023: 19 मार्च से शुरू हुए उत्तर भारत के प्रसिद्ध आस्था धाम कैला देवी के लक्खी मेले में अब तक 20 लाख से ज्य ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: मोहित शर्मा
करौली.
राजस्थान का लघु कुंभ कहा जाने वाला कैला माता का लक्खी मेला कोरोना के 3 साल बाद परवान पर चढ़ने लगा है. 19 मार्च से शुरू हुए इस मेले में अब तक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मां के दरबार पर माथा टेक चुके हैं. वर्षों से लगते आ रहे केला मां के इस विशाल मेले में 40 साल बाद श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. जिसमें एमपी, यूपी सहित कई प्रांतों के श्रद्धालु हजारों किलोमीटर की पैदल यात्रा करके लाखों की संख्या में माता के दरबार में मनौती मांगने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मेले में आने वाले पैदल यात्रियों की आवाभगत में स्थानीय लोगों सहित आगरा, दिल्ली तक के व्यापारी मां के भक्तों की सेवा में हर साल निशुल्क भंडारे लगाकर दूरदराज से पैदल आने वाले यात्रियों की तन मन धन से सेवा में जुट जाते हैं.

इस साल जगह-जगह लगे विशाल भंडारे
कैला देवी लक्खी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई सामाजिक संस्थाओं सहित दिल्ली, आगरा और करौली तक के व्यापारी निशुल्क भंडारा मां की भक्तों की सेवा के लिए लगाते हैं. इस बार इन भंडारों में पैदल यात्रियों के लिए शुद्ध भोजन, चिकित्सा व्यवस्था सहित कई अन्य व्यवस्थाएं की गई थी. पैदल यात्रियों के लिए लगने वाले इन विशाल भंडारों में कहीं पर बफर सिस्टम में खाना तो कहीं पंगत प्रसादी में खाना. यहां तक कि कई भंडारों में श्रद्धालुओं के लिए चाऊमीन भल्ला सहित कई विशेष पकवानों की व्यवस्था की गई थी.

चैत्र नवरात्रि के दौरान लगने वाले इस विशाल मेले में इस वर्ष 5 साल के बच्चे, 80 साल की बुजुर्ग महिला यहां तक की माता की भक्ति में दिव्यांग ट्राई साइकिल के जरिए मां के दरबार में दूरदराज से मनौती मांगने के लिए पदयात्रा करके पहुंच रहे हैं.

जगह-जगह लांगुरिया के गीतों की धूम
हजारों किलोमीटर से पैदल यात्रा करने के बावजूद भी श्रद्धालु मां की अटूट आस्था में लांगुरिया के गीतों के सरोवर में डूबते हुए भी नजर आ रहे हैं. जहां भी देखो वहां ही लांगुरिया के गीतों की धूम मची हुई है. जिसके चलते सैकड़ों पदयात्री अंबे मोह ले चल, मोड ही मोड लांगुरिया साड़ी के सितारे सब झड़ जाएंगे जैसे विभिन्न लांगुरिया गीतों पर नाचते गाते हुए और मां के जयकारे लगाते हुए लाखों की संख्या में केला मां के दरबार पहुंच रहे हैं.

कैला देवी मंदिर ट्रस्ट के मेला अधिकारी संतोष मामा ने बताया कि 19 मार्च से शुरू हुए उत्तर भारत के प्रसिद्ध आस्था धाम कैला देवी के लक्खी मेले में अब तक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता के दरबार में दर्शन कर चुके हैं. उनका कहना है कि 4 अप्रैल तक चलने वाले इस विशाल मेले में 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की आने की संभावना है.

Tags: Dharma Aastha, Karauli news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें