रिपोर्ट: मोहित शर्मा
करौली. बकरी को दूध देते हुए तो आपने अक्सर देखा होगा. लेकिन जब बकरियों के झुंड में रहने वाला बकरा दूध देने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे? कुदरत का करिश्मा ! सुनने में यह बात हर किसी को मनगढ़ंत कहानी लगती है. लेकिन करौली की सपोटरा तहसील के गोठरा गांव में जब एक पशुपालक का बकरा दूध देता है तो उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ती है. करीब 2 साल की उम्र वाला बादशाह नाम का यह बकरा किसी अजूबे से कम नहीं है. बकरी की भांति दो थन वाला यह नर बकरा 24 घंटे में 250 ग्राम दूध देता है.
लाखों में इस बकरे की कीमत
15 साल से बकरी पालन कर रहे बकरे के मालिक आमिर खान का कहना है कि उन्होंने ऐसा बकरा पहली बार देखा है. अनोखा दूध देने वाला बकरा लाखों में एक होता है. आमिर का कहना है कि उन्होंने इस बकरे को करणपुर के भैरोगांव से 51,000 रुपए में खरीदा था. जिसे अब बांग्लादेश के व्यापारी ने 1 लाख रुपए में खरीद लिया है. जल्द ही यह बकरा बांग्लादेश जाने वाला है.
भैंस का दूध पीता है यह बकरा
सपोटरा तहसील के गोठरा गांव के पशुपालक आमिर खान ने बताया कि उनका दूध देने वाला बादशाह प्रतिदिन भैंस का दूध पीता है. दूध के साथ-साथ धोव, बबूल के पेड़ के पत्ते सहित गेहूं के दाने और भीगे चने खाता है.
बकरा का दूध देना कोई सामान्य बात नहीं
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ब्रह्म कुमार पांडेय ने बताया कि बकरा का दूध देना कोई सामान्य बात नहीं है. लैक्टिन नाम के हार्मोन्स के चलते ऐसा होता है. हालांकि ऐसे बकरों के द्वारा दिए जाने वाले दूध की मात्रा बहुत कम होती है. इसलिए व्यावसायिक बकरीपालन में ऐसी घटना का महत्व नहीं होता. उन्होंने बताया कि प्राकृतिक तौर पर यह घटना दुर्लभ होती है. ऐसा केस लाखों में एक पाया जाता है.
.
Tags: Animal Welfare, Bakra Eid, Interesting story, Karauli news, Rajasthan news