रिपोर्ट : मोहित शर्मा
करौली. जिले के पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब विभागों और बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. डाक विभाग ने करौली जिले के सभी डाकघरों में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करने की योजना शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि पेंशनरों को प्रत्येक वर्ष नवंबर व दिसंबर महीने में बैंक या पेंशन से संबंधित विभाग में जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता था, जिसके लिए दूर-दूर से बुजुर्ग पेंशनरों को बैंक शाखा एवं कोषागार आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. लेकिन डाक विभाग की इस योजना से पेंशनरों को राहत मिलेगी. पेंशनर मंच के अध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया कि डाक विभाग की इस योजना से जिले के सभी पेंशनरों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. उनका कहना है कि पहले पेंशनरों को प्रमाण पत्र के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से बुजुर्ग पेंशनरों को राहत मिलेगी.
मुख्य डाकघर के डाक निरीक्षक चक्रवीर सिंह ने बताया कि जीवित प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर में जाकर भी प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे. इसके लिए उनको आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक और पीपीओ नंबर देना होगा. जिसके बाद डाक सेवक के माध्यम से पेंशनर अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे. इस प्रक्रिया से प्रमाण पत्र बनवाने में पेंशनरों के लिए 70 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है.
पेंशनर चाहें तो घर बैठकर भी अपना जीवित प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे. इसके लिए पेंशनरों को पोस्ट इन्फो ऐप के जरिए अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऐप पर रजिस्ट्रेशन होते ही नजदीकी डाक शाखा के कर्मचारी पेंशनर के घर जाकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना सकेंगे. इस प्रक्रिया के तहत सर्टिफिकेट का मूल्य 70 रुपए और 24 रुपए विजिट चार्ज निर्धारित किया गया है. पेंशनरों के लिए सबसे खास बात यह है कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को अब उन्हें बैंक या संबंधित विभाग में जमा भी नहीं करवाना पड़ेगा. यह सर्टिफिकेट बनते ही संबंधित विभाग में ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा.
ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल ऐप के इस लिंक पर क्लिक करें. इस लिंक से आप गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे और वहां से इसे अपने मोबाइल पर आपको अपलोड करना होगा. इसके बाद ही इस ऐप के जरिए आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Karauli news, Life certificate, Rajasthan news