होम /न्यूज /राजस्थान /Karauli News : स्मैक के साथ महिला समेत 3 गिरफ्तार, 2.87 लाख रुपए भी बरामद, जानिए कैसे हुई कार्रवाई

Karauli News : स्मैक के साथ महिला समेत 3 गिरफ्तार, 2.87 लाख रुपए भी बरामद, जानिए कैसे हुई कार्रवाई

एएसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने हिडौंन​ सिटी की जाट सराय में दबिश दी. ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा

करौली. जिले के हिंडौन सिटी कस्बे की पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में से एक खरीददार भी है. कार्रवाई के दौरान आरोपियों से 2.87 लाख रुपए की नगदी भी बरामद हुई हुई. पूरी कार्रवाई एएसपी सिद्धांत शर्मा के निर्देशन में हुई कार्रवाई.

हिंडौन सिटी के कोतवाली थाना प्रभारी रामरूप मीना ने बताया कि कस्बे जाट सराय स्थित एक मकान में अवैध नशे की बिक्री के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली. इस पर गुरुवार रात को एएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में जाट सराय​ स्थित एक मकान पर दबिश दी.

महिला ही धंधे की मुख्य सरगना

इस दौरान जाट की सराय निवासी अनिकेत जाट, रेणु जाट और खरीदार रजत जाट के कब्जे से कुल 31 ग्राम स्मैक और 2.87 लाख की नगदी बरामद हुई. आरोपियों से पूछताछ खुलासा हुआ कि वीरवती उर्फ मांजरी नशे के कारोबार की मुख्य सरगना है और एक सप्लायर का नाम भी सामने आया. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

दो थानों की टीम ने एक साथ बोला धावा

एएसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि संदिग्ध मकान की एक खिड़की से पुलिस को एक युवक स्मैक खरीदता नजर आया, जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी रामरूप मीना, नई मंडी थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह, यातायात प्रभारी कैलाश सिंह के नेतृत्व में दोनों थानों की पुलिस और आरएसी जवानों ने मकान पर धावा बोल दिया. मुख्य आरोपी वीरवती उर्फ मांजरी मौके पर नहीं मिली.

Tags: Karauli news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें