आज यहां बिजली बंद रहेगी.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को विभिन्न इलाकों में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी. सांगानेर के रामपुरा रोड, मंगलम आनंदा के पास, अनीता कॉलोनी, श्याम नगर, भंवर कॉलोनी और आसपास के इलाके सम्पूर्ण इलाके में बिजली बंद रहेगी. साथ ही जवाहर नगर क्षेत्र में भी दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने वाली है.
जवाहर नगर सेक्टर 1, 2 ओर 7, मामा का होटल, पत्रकार कॉलोनी, टेऊ राम मार्ग, सूरज मैदान, राम गली नंबर 4 से आठ में बिजली बंद रहेगी. इसी तरह मालवीय नगर क्षेत्र में सेक्टर 1, उषा कॉलोनी, ए-ब्लॉक, विष्णुपुरी और आसपास का इलाका प्रभावित रहेगा. वहीं रोपड़ गांव, महादेव नगर और गोवर्धन इलाके में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक करीब 6 घंटे बिजली बंद रहेगी.
करौली में 6 घंटे बिजली बंद
करौली जिले के नादौती में गुरुवार को 6 घंटे बिजली बंद रहेगी. गुढ़ाचन्द्रजी और भीलापाड़ा फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाधित रहने वाली है. जलदाय विभाग के गुढाचंद्रजी और भीलापाड़ा जलदाय विभाग फीडर पर मरम्मत कार्य के चलते ये विद्युत आपूर्ति बंद रखी गई है. कनिष्ठ अभियंता राजकुमार मीणा के अनुसार छह घंटे बिजली कटौती के बाद दोपहर 3 बजे से सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Karauli news, Rajasthan news, Sriganganagar news
लॉ की पढ़ाई की, वकालत में नहीं लगा मन, TJMM में रणबीर कपूर संग कर रहे कॉमेडी, जानें कौन हैं ये UPSC एस्पिरेंट्स
IND vs NZ, 1st T20I : राची में युवाओं को भर-भर के चांस…हार्दिक-सूर्या ही सीनियर! ऐसा होगा प्लेइंग-11
कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा, 1990 के बाद पहली बार घटी ऐसी घटना, आतंकवाद के मुंह पर चांटा है ये तस्वीर