होम /न्यूज /राजस्थान /Rajasthan News: 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, जिले में 25 हजार के करीब परीक्षार्थी हुए शामिल, सुरक्षा के सख्‍त इंतजाम

Rajasthan News: 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, जिले में 25 हजार के करीब परीक्षार्थी हुए शामिल, सुरक्षा के सख्‍त इंतजाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज से 10वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर दी गई है. परीक्षार्थियों के लिए करौली जिले में 105 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज से 10वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर दी गई है. परीक्षार्थियों के लिए करौली जिले में 105 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है.

Karauli News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गुरुवार से 10वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षार्थियों के ...अधिक पढ़ें

करौली. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई जाने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई हैं. इस परीक्षा में पूरे जिलेभर से 24 हजार 847 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनके लिए जिले में 105 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं. गौरतलब है कि इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में जिले में कुल 47 हजार 396 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें माध्यमिक-प्रवेशिका के 24 हजार 847 तथा उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय कक्षा के 22549 परीक्षार्थी शामिल है. शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 105 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें 76 सरकारी विद्यालय और 29 निजी विद्यालय शामिल हैं.

शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा में गड़बड़ियों को रोकने के लिए उड़न दस्ता दल को भी गठित किया गया है. बोर्ड परीक्षाओं को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए और गड़बड़ियों को रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के साथ वीडियोग्राफी की व्यवस्थाएं भी की है. वहीं जिले के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही अन्य सभी केन्द्रों पर वीडियोग्राफी होगी.

जिले में चार संवेदनशील परीक्षा केन्द्र
करौली जिले के चार परीक्षा केन्द्रों को शिक्षा विभाग द्वारा संवेदनशील भी घोषित किया गया है. सूत्रों के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महस्वा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कमालपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगललाट तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडाभीम को संवेदनशील परीक्षा के अंतर्गत रखा गया है. शिक्षा विभाग इस बार किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतना चाह रही है.

परीक्षा केंद्रों पर दिखी भीड़
शिक्षा विभाग द्वारा जिलेभर में बनाए गए 10 परीक्षा केंद्रों पर सुबह से परीक्षार्थियों का जुटना शुरू हो गया. परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद ही केंद्र पर प्रवेश करने को मिला. वहीं शिक्षा विभाग और विधालय प्रबंधन द्वारा परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए जो कि आज की परीक्षा में देखने को मिले.

Tags: Board Exams 2023, Karauli news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें