होम /न्यूज /राजस्थान /Karauli: सपोटरा मंदिर हादसे में घायल दूसरी महिला की भी मौत, उपचार के दौरान तोड़ा दम

Karauli: सपोटरा मंदिर हादसे में घायल दूसरी महिला की भी मौत, उपचार के दौरान तोड़ा दम

करौली जिले के सपोटरा कस्बे में नरौली मोड़ पर नाली निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन की टक्कर से सीताराम मंदिर परिसर में बना ...अधिक पढ़ें

    धर्मेंद्र शर्मा

    करौली. राजस्थान के करौली जिला के सपोटरा में नाली निर्माण के लिए खुदाई के समय मंदिर गिरने के हादसे मे घायल हुई दूसरी महिला की भी मौत हो गई है. जयपुर में मंगलवार की सुबह लगभग सवा सात बजे घायल महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक ​महिला का नाम कांति देवी (60 वर्ष) है. हादसे को लेकर ग्रामीणों ने बिना सूचना दिए नाली खुदाई करने का आरोप लगाया है. मामले में संवेदक और उसके कार्मिक के खिलाफ सपोटरा थाने में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है.

    बता दें कि सपोटरा कस्बे में नरौली मोड़ पर नाली निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन की टक्कर से सीताराम मंदिर परिसर में बना शिव मंदिर भरभरा कर गिर गया था. मंदिर के मलबे में दो महिलाओं सहित तीन लोग दबने से घायल हुए थे. हादसे के बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. मलबा को हटाकर उसके नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें सपोटरा अस्पताल पहुंचाया गया था. दोनों महिलाओं को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया, लेकिन जयपुर पहुंचने से पहले ही घायल सीमा देवी की मौत हो गई थी. अब घायल दूसरी महिला कांति देवी की भी उपचार के दौरान मौत हो गई.

    मृतका कांति देवी के दो बेटे और एक बेटी है. इन सभी की शादी हो चुकी है. महिला के पति प्रह्लाद की लगभग 13 वर्ष पहले मौत हो गई थी.

    Tags: Karauli news, Rajasthan news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें