होम /न्यूज /राजस्थान /Karauli News: अचानक धू-धू कर जल उठा छप्परपोश मकान, 5 महीने की मासूम जिंदा जली, बचाने में झुलसा परिवार

Karauli News: अचानक धू-धू कर जल उठा छप्परपोश मकान, 5 महीने की मासूम जिंदा जली, बचाने में झुलसा परिवार

X
छप्पर

छप्पर पोश में आग लगने से मृत 5 माह की मासूम

Karauli News : छह महीने की राजवी की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया. अचानक आग इतनी बढ़ गई कि मकान से खेत तक जा पह ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा

    करौली. हिण्डौन के सूरौठ थाना क्षेत्र के कोटवास गांव में छप्पर पोश मकान में अचानक आग लगने से 5 महीने की मासूम बालिका जिंदा जल गई. तीन लोग झुलस गए. वहीं, पास में खड़ी गेहूं की फसल भी जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी के बाद एसडीएम सुरेश कुमार, डीएसपी किशोरीलाल, जगर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह, नई मंडी थाना के सब इंस्पेक्टर नीरज शर्मा और सूरौठ तहसीलदार गजानन मीना जिला अस्पताल पहुंचे और घायल परिजनों से जानकारी ली. हालांकि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका.

    मृतक मासूम के दादा भंवर सिंह ने बताया कि कोटवास निवासी कुशल जाटव और उसकी पत्नी सीमा पास ही खेत में फसल कटाई के लिए गए थे. इस दौरान सीमा ने अपनी 5 महीने की बेटी राजवी को छप्परपोश मकान में रखी चारपाई पर सुला दिया और वहां उसकी देखरेख के लिए बड़ी बहन ऋषिका (6) को छोड़कर गए थे.

    अचानक छप्परपोश मकान में आग लग गई. आग की लपटों के बीच 6 साल की ऋषिका ने छोटी बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह आग से झुलसने लगी. इसके बाद वह रोते हुए चिल्लाने लगी. इस दौरान खेत में फसल काट रहे उसके पिता कुशल और चाचा विकेश दौड़कर मौके पर पहुंचे. तब तक लपटों में राजवी काफी झुलस चुकी थी. आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. झुलसी मासूम को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया. वहीं, आग से झुलसी बड़ी बहन ऋषिका, कुशल जाटव और चाचा विकेश का इलाज किया.

    Tags: Fire incident, Karauli news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें