रिपोर्ट – मोहित शर्मा
करौली. राजकीय सामान्य अस्पताल और एमसीएच अस्पताल में अब जल्द ही सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन शुरू होगा. जिला मुख्यालय पर स्थित दोनों अस्पताल भवनों को बहुत जल्द सूरज से रोशनी प्रदान होगी. जिसके लिए दोनों भवनों पर फिनिश सोसायटी व एसबीआई कार्ड के सीएसआर के सहयोग से लगभग 80 लाख रुपए की लागत से 450 वाट के सोलर पावर सिस्टम स्थापित किए जाने का कार्य शुरू हो गया है. जिसके चलते शहर में स्थित सामान्य अस्पताल को 150 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर सिस्टम का फायदा सबसे पहले मिलेगा. जिसके लिए अस्पताल में सोलर सिस्टम लगाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है.
बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा
प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि हमारे पास 450 किलोग्राम का सोलर प्लांट लग रहा है. जिसमें 150 किलोग्राम का सामान्य अस्पताल में और 150-150 किलोग्राम का सोलर प्लांट मातृ एवं शिशु अस्पताल और वहां की ओपीडी के ऊपर लग रहा है. इससे हमें सालाना लगभग एक करोड रुपए का बिजली का बिल एवं 15 लाख रुपए के डीजल खर्चे से निजात मिलेगी.
लाइट जाने की समस्या से मिलेगा छुटकारा
डॉ दिनेश गुप्ता का कहना है कि सोलर प्लांट के स्थापित होने से सबसे बड़ा फायदा तो सरकार को फाइनेंस का होगा. तो वहीं मरीजों को भी बार-बार लाइट जाने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. सोलर प्लांट से लाइट की उपलब्धता भी हमेशा रहेगी. जल्द ही सौर ऊर्जा से जिला अस्पताल के भवनों में विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा. जिसके लिए अस्पताल में तेजी से कार्य चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Karauli news, Rajasthan news
Redmi Note 12 5G के नए वेरिएंट की भारत में एंट्री, 6 अप्रैल से शुरू सेल, कंपनी ने दी कीमत की जानकारी
OTT पर मौजूद हैं बेस्ट 'फील गुड' मूवीज, शाहरुख की 'डियर जिंदगी' से आमिर की 'दिल चाहता है' तक, यहां सब मिलेगा
5 साल बाद वापसी... पहले ही मैच में जमाई धाक... रफ्तार में गिरफ्तार हुए दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर