होम /न्यूज /राजस्थान /राजस्थान: करौली के हिंडौन में 4 दिन पुराने विवाद में बरसे पत्थर, तनाव फैला, पुलिस फोर्स तैनात

राजस्थान: करौली के हिंडौन में 4 दिन पुराने विवाद में बरसे पत्थर, तनाव फैला, पुलिस फोर्स तैनात

करौली के हिंडौन में पथराव के बाद मौके पर मौजूद पुलिस और लाेगों की भीड़.

करौली के हिंडौन में पथराव के बाद मौके पर मौजूद पुलिस और लाेगों की भीड़.

Karauli Tension News: राजस्थान के करौली जिले में हिंडौन में बुधवार को चार दिन पुराने विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हिंडौन के काना हनुमान पाड़ा क्षेत्र का है मामला
पथराव के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई
एसडीएम और डीएसपी पहुंचे पुलिस फोर्स लेकर

करौली. करौली जिले के हिंडौन (Hindaun) के काना हनुमान पाड़ा क्षेत्र में बुधवार को दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद के बाद वहां पथराव (Stone Pelting) हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव के बाद धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घटना में एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए. उन्हें हिंडौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद शहर के पुराने बाजार में तनाव व्याप्त हो गया. हालात को देखते हुए एसडीएम और डीएसपी सहित दो थानों का पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है. पुलिस प्रशासन ने पीड़ितों से घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार हिंडौन के काना हनुमान पाड़ा क्षेत्र निवासी देवांशु शर्मा 4 दिन पहले दूध लेने के लिए पुरानी कचहरी क्षेत्र में गया था. इस दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी. देवांशु ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. लेकिन पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया. इसके बाद आरोपी लगातार देवांशु पर छींटाकशी कर उसके धमकियां दे रहे थे. बुधवार को देवांशु अपने घर के बाहर बैठा था.

पहले पथराव किया बाद धारदार हथियारों से हमला
इसी दौरान पुरानी कचहरी क्षेत्र से तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए कुछ लोगों ने वहां पथराव शुरू कर दिया. इससे एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई. वही समीप बने हुए मंदिर की जाली भी टूट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने जब आरोपियों से पथराव नहीं करने के लिए कहा तो उन्होंने धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया. इससे काना हनुमान पाड़ा क्षेत्र निवासी दीपक शर्मा, नीरज शर्मा, कुणाल शर्मा एवं महिला अनीता शर्मा घायल हो गई.

इलाके में बनी है तनावपूर्ण शांति
आरोप है कि इस दौरान बदमाश महिला अनीता शर्मा से मारपीट कर गले से सोने की चेन छीन कर भाग गए. सभी घायलों को हिंडौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया. उसके बाद सूचना पर एसडीएम सुरेश हरसोलिया और डीएसपी किशोरीलाल सहित कोतवाली थाना एवं नई मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. बहरहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.

Tags: Crime News, Karauli news, Rajasthan news, Stone pelting

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें