होम /न्यूज /राजस्थान /Karauli News : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए मददगार होगा यह ऐप, यह है इसमें खास

Karauli News : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए मददगार होगा यह ऐप, यह है इसमें खास

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टुडेंट्स के लिए मददगार होगा यह ऐप

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टुडेंट्स के लिए मददगार होगा यह ऐप

सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सुजस एप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के ल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – मोहित शर्मा

करौली. प्रदेशभर में लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं. ऐसे ही कुछ प्रश्नों के लिए और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समस्त जानकारी के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया सुजस ऐप प्रदेशभर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हजारों युवाओं के लिए मददगार साबित हो रहा है. खास बात यह है कि प्रदेशभर में अब तक 60 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एवं आमजन इस ऐप को डाउनलोड कर इस्तेमाल कर रहे हैं.

सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सुजस एप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बहुत ही मददगार है. और अब तक लगभग राजस्थान में 60 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एवं आमजन इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं. जिसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यार्थी इसके माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर चलाई गई विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

सुजस एप पर विभाग के द्वारा प्रतिदिन ई-बुलेटिन, वीडियो बुलेटिन, सुजस आवाज, प्रेसनोट, सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी, फैक्ट चैक न्यूज, सरकार के द्वारा आयोजित होने वाले लाईव कार्यक्रम एवं प्रकाशन के तहत सरकार के द्वारा तैयार कराये गये विज्ञापन, पोस्टर, 4 वर्ष के उपलक्ष्य मे तैयार करवाये गये जनघोषणा पत्र, सफलता की कहानियां, सरकार के फलैग्शिप कार्यक्रम व उपलब्धियां, राज्य सरकार की महत्वपूर्ण निर्णायक उपलब्धियां, प्रगति पथ पर राजस्थान से संबंधित बुकलेट एवं 33 जिलों से संबंधित जिला दर्शन पुस्तिका तथा सुजस मासिक पत्रिका से आसानी से इन सभी विषयों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

जिसके चलते गुरुवार को सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने राजकीय कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली हजारों छात्राओं को विभाग द्वारा तैयार किए गए सुजस ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

इस लिंक के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं इस ऐप को डाउनलोड

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sujas

Tags: Karauli news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें