करौली स्थित सामान्य चिकित्सालय और रोडवेज बस स्टैंड
रिपोर्ट: मोहित शर्मा
करौली. 1 अप्रैल सोमवार से नया वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू हो चुका है. जिसके चलते प्रदेश सहित पूरे देश में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही लोगों को आज से कई नई सुविधाएं भी मिलने वाली है. जिसमें सबसे बड़ा फायदा महिलाओं व विद्यार्थियों को मिलने वाला है. 1 अप्रैल से ही जिले के सरकारी अस्पतालों, विद्यालयों सहित कई सरकारी विभागों का समय भी बदल चुका है.
नया वित्तीय वर्ष शुरू होने से सबसे बड़ा फायदा महिलाओं सहित विद्यार्थियों को मिलने वाला है. जिसमें उन्हें 1 अप्रैल से राजस्थान रोडवेज की साधारण बसों में 50 फीसदी किराए में सफर कराया जाएगा. लेकिन यह छूट केवल जिला मुख्यालय से चलने वाली लोकल बसों में ही मिल सकेगी. लग्जरी व लंबी दूरी के सफर के दौरान उन्हें पूर्व की भांति किराए में 30% की छूट मिलेगी. वहीं जिले के विद्यार्थियों को अपने शैक्षिक परीचय पत्र के आधार पर से रोडवेज बस में यात्रा करने पर उनके निवास स्थान से 75 किलोमीटर तक दूर स्थित शिक्षण संस्थान आने जाने के किराए में भी 50% छूट आज से मिल सकेगी.
बदल चुका है सरकारी अस्पताल की ओपीडी का समय
नए वित्तीय वर्ष यानी आज से राजस्थान के सभी सरकारी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अस्पतालों की ओपीडी का समय भी बदल चुका है. एक अप्रैल से सरकारी अस्पतालों की ओपीडी का समय सुबह के 8:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक रहेगा. चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार ग्रीष्मकालीन समय सारणी आज से शुरू हो चुकी है. वही सामान्य दिनों के अलावा रविवार या सरकारी छुट्टी के दिन जिला अस्पताल की ओपीडी का समय सुबह 9:00 से 11:00 तक रहेगा.
.
Tags: Bus Services, Karauli news, Rajasthan government, Rajasthan news, Rajasthan Roadways
करीना कपूर ने 2 दो घंटे में पहनी 130 ड्रेसेस, कॉस्ट्यूम पर खर्च हुए डेढ़ करोड़, बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई फिल्म
हॉलीवुड के इन 8 स्टार्स ने धारण किया चोला! किसी के गले में रुद्राक्ष, तो कोई बना साधु? क्या है माजरा
PHOTOS: राजस्थान के इस शहर में दिन में हो गई रात, घरों के खिड़की-दरवाजे करने पड़े बंद, वाहनों के थम गए पहिए