रिपोर्ट: शक्तिसिंह
कोटा. कोटा शहर के 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र किसानों के फायदे की एक खास मशीन बनाई है. यह मशीन फसलों की कटाई से लेकर जुताई व दवा के छिड़काव का सहित अन्य कार्यों को संपादित करने के काम आएगी. यह मशीन खेती में जरूरत पड़ने वाली अलग-अलग मशीनों का तोड़ है. आर्यन बताते हैं कि ये एक मल्टीपरपज एग्रोबोट है. इसकी खासियत यह है कि एग्रोबोट सिस्टम खेत की सुरक्षा का काम भी करेगा.
नीति आयोग में चल रही मशीन की टेस्टिंग
आर्यन ने बताया कि अभी इस एग्रोबोट की नीति आयोग में टेस्टिंग चल रही है. वहां से अप्रूव होते ही यह किसानों को उपलब्ध हो जाएगी. इस मशीन में क्रॉप प्रोडक्शन सिस्टम खेतों की निगरानी के लिए बनाया गया है. खेत में व्यक्ति या जानवर के प्रवेश करने पर यह संबंधित किसान को अलर्ट कर देगा तथा मोबाइल में अलार्म बजने लगेगा. इससे फसल की सुरक्षा भी होगी तथा किसानों को काफी फायदा होगा.
इस तरह आया आइडिया
17 साल के आर्यन बताते हैं कि किसान को खेती का अलग-अलग काम करने के लिए अलग-अलग मशीनों की जरूरत होती है. अलग-अलग मशीन खरीदना सभी किसानों के लिए संभव नहीं हो पाता. इसीलिए, उन्होंने एक मल्टीपरपज AI एग्रोबोट बनाया है. इस एग्रोबोट से खुदाई कटाई , छिड़काव और कई काम एक किए जा सकते हैं.
बिजली बना सकेगा यह एग्रोबोट
आर्यन ने बताया कि इस एग्रोबोट में सोलर ट्रैकर का इस्तेमाल किया गया है. जो किसी भी दिशा से सूरज की किरणों का पता लगाकर बिजली का उत्पादन कर सकता है. इसके अंदर का सोलर पैनल नॉर्मल सोलर पैनल से 50% ज्यादा बिजली बनाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Farmer Agitation, Farmer story, Indian Farmers, Kota news, Rajasthan news
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!