फोटो-(ईटीवी)
एक महिला ने 60 साल के अधेड़ पुजारी पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया, जिसके बाद रामप्रसाद शर्मा नाम के पुजारी ने बदनामी के चलते आत्महत्या कर ली.
मामला बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुवारती दौलाड़ा गांव का है, जहां बुजुर्ग पुजारी ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसके बाद परिजनों और गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया. वहीं उन्होंने इस मामले में सदर थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजन आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार किए जाने पर ही शव उठाने की मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि कुवारती दौलाड़ा निवासी एक महिला ने दो महीने पहले गांव के बुजुर्ग रामप्रसाद शर्मा से 20 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसका तगाजा किए जाने पर महिला ने बुजुर्ग को दुष्कर्म के झूठे मामले में फसाने की धमकी देते हुए पाच लाख रु की मांग कर 3 लाख रु की राशि ऐंठ ली, जिसके बाद पीड़ित वृद्ध द्वारा सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को 25 अप्रैल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लाख रुपए की राशि बरामद कर ली थी, लेकिन उसका पति शेष दो लाख रुपए की राशि लेकर फरार हो गया. इसके बाद हाईकोर्ट से मिली जमानत पर छूटी आरोपी महिला द्वारा वृद्ध के विरुद्ध महिला थाने में फिर से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया गया.
इसके कारण पीड़ित वृद्ध ने लोक लाज के डर से जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली, जिसके लिए परिजन पुलिस के उदासीन रवैए को जिम्मेदार मानते हुए आरोपी पति और पत्नी को गिरफ्तार किए जाने के बाद ही शव को उठाने की बात कह रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ उनके द्वारा आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भिजवाने की बात कह रही सदर पुलिस फरार हुए पति की तत्परता से तलाश किए जाने की बात कह रही है.
.
डेटिंग रुमर के बीच पहली बार साथ दिखे नव्या नवेली-सिद्धांत, ट्विनिंग देख चौंके लोग, एक बोला- 'क्यूट जोड़ी है'
'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले कमा लिए 432 करोड़! बजट की 75 प्रतिशत हो गई कमाई, ओपनिंग डे पर इतना रहेगा कलेक्शन
रवीना टंडन को याद आई 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग, 1-2 नहीं...मनवाई थीं कई शर्तें, बोलीं- ऐसा नहीं होना था...