राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां न्यजू18 इंडिया की टीम ने अपनी जान पर खेलकर लोगों की मदद की. दरअसल, न्यूज18 की टीम बाढ़ग्रस्त इलाके (Flooded areas) में नाव पर सवार होकर रिपोर्टिंग पर निकली थी. इस दौरान नाव में अचनाक पानी (Water) भर गया, जिससे नाव डूब गई. इस दौरान न्यूज18 इंडिया की टीम ने लोगों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाने में मदद की.
जानकारी के मुताबिक, मामला कोटा के नयापुरा का है. यहां पर गलियों में पानी भर गया है. इसकी वजह से घर से निकलना मुश्किल हो गया है. गलियों में नाव चल रही हैं. कहा जा रहा है कि राहत सामग्री लेकर एक नाव जा रही थी. इसी नाव पर न्यूज18 इंडिया की टीम भी सवार थी. तभी पानी भर जाने से नाव डूब गया. ऐसे में न्यूज18 इंडिया की टीम ने लोगों को पानी से निकालने में मदद की.
बता दें कि जुलाई महीने में भी कोटा बाढ़ आ गई थी. जब देवली अरब के करीब कौटिल्य नगर के बाशिंदे सुबह जब नींद से जागे तो खुद को पानी से घिरा हुआ पाया था. लोगों ने अपने अपने मकानों की छतों पर जाकर शरण ली थी. उसके बाद वहां पहुंची एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और नगर निगम की संयुक्त टीमों ने करीब 50 से ज्यादा लोगों को मोटर बोट की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला था. रेस्क्यू टीमों ने मोर्चा संभालने के बाद लोगों को राहत पहुंचानी शुरू कर दी थी. कॉलोनियों में चारों तरफ पानी ही पानी भर गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 16, 2019, 08:45 IST