होम /न्यूज /राजस्थान /Love Story: सात समंदर की दूरी, कल्चर अलग पर प्यार में रस्ते निकले, ऐसे कोटा की बहू बनी लिथुआनिया की मिगले

Love Story: सात समंदर की दूरी, कल्चर अलग पर प्यार में रस्ते निकले, ऐसे कोटा की बहू बनी लिथुआनिया की मिगले

Love Marriage : दोनों ने पहले भारत में पंजाबी रीति-रिवाजों के अनुसार अपने परिवार की मौजूदगी में शादी की. इसके बाद​ लिथु ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : शक्ति सिंह

कोटा. वैलेंटाइन डे (Valentine Day) से पहले एक खास प्रेम कहानी इन दिनों कोटा में चर्चा में है. कहते हैं प्यार के लिए कोई सरहद नहीं होती. प्यार होता है तो सरहदों की परवाह नहीं करता. ऐसी ही एक लव स्टोरी है राजस्थान के कोटा के रहने वाले अमीदीप कपूर और यूरोप के एक देश लिथुआनिया (European Country Lithuania) की रहने वाली मिगले की. दोनों की बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि 6000 किलोमीटर की दूरी भी दोनों को एक होने से नहीं रोक पाई. अब यह कपल कुछ इस तरह से प्यार और बिज़नेस का तालमेल बैठा रहा है कि दोनों देशों के बीच आवाजाही बनी रहे.

दरअसल, कोटा के रहने वाले अमीदीप कपूर मुंबई में पढाई करते थे. इस दौरान उनका सेलेक्शन फ्रांस की एक यूनिवर्सिटी (University in France) में हो गया. वहां उनकी मुलाकात लिथुआनिया की रहने वाली मिगले से हुई. दोनों एक ही यूनिवर्सिटी में M.B.A. की पढ़ाई कर रहे थे. पढ़ने के साथ ही मुलाकातें बढ़ती गईं और दोनों के बीच प्यार भी परवान चढ़ने लगा. फिर दोनों ने शादी के बारे में विचार किया.

ऐसे जुड़ा सात समंदर पार से रिश्ता

फ्रांस में पढ़ाई के बाद अमीदीप भारत लौट आये और अपने पिता का बिजनेस संभालने लगे. इसी दौरान मिगले भी उनसे मिलने भारत आया करती थीं. दोनों ने बताया मिगले को यहां का कल्चर, अमीदीप का परिवार और रहन सहन बहुत अच्छा लगा. दोनों ने शादी का मन बना लिया. लेकिन, दोनों देशों की दूरियां देखकर मिगले के परिवार वालों ने पहले तो कुछ चिंता जाहिर की लेकिन सात समंदर पार जा रही बेटी की खुशी में पिता राजी हो गए. उन्होंने भारत आकर सब कुछ देखा भी और फिर शादी का फैसला किया.

बड़ी बहन ने भी भारत में शादी की

मिगले कपूर ने बताया उनकी शादी देखने के बाद उनकी बड़ी बहन ने भी इंडिया में लव मैरिज की. अमीदीप बताते हैं करीब ढाई साल भारत में रहने के बाद उन्होंने विदेश में कैरियर बनाने का सोचा और लि​थुआनिया में ही उन्होंने ट्रैवल एंड टूरिज्म का काम स्टार्ट किया. अब वे वहां के लोगों को भारत घुमाने लाते हैं.

Tags: Kota news, Love marriage, Love Story

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें