कोटा में फिर एक छात्र ने तनाव के चलते आत्महत्या कर ली.
कोटा. कोचिंग नगरी के नाम से विख्यात कोटा शहर धीरे-धीरे सुसाइड नगरी बनता जा रहा है. आए दिन छात्रों द्वारा आत्महत्या के नए मामले सामने आ रहे है. जिला प्रशासन से लेकर कोचिंग संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयास विफल जा रहे हैं. हाल में आत्महत्या का नया मामला सामने आया है, जिसमें छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि छात्र लंबे समय से तनाव में था. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया जिसमें छात्र द्वारा कई आध्यात्मिक बातें लिखी हुई है.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला था. वह शहर के लैंडमार्क सिटी के फ्रेंड रेजिडेंसी नामक एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. 22 वर्षीय छात्र की पहचान रणजीत के रूप में हुई है. दरअसल, रणजीत के पिता अपने बेटे से मिलने कोटा आए थे, मगर जब बेटे द्वारा कमरे का दरवाजा नहीं खोला गया तो पिता ने खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने जो देखा उससे पिता के होश उड़ गए. बेटे रणजीत को पंखे से लटका देखकर पिता सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. छात्र के शव का देर रात को ही पोस्टमॉर्टम करवा लिया गया. शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
कोटा: कोचिंग सिटी में 3 स्टूडेंट्स के सुसाइड से सकते में आई पुलिस, IG ने बुलाई आपात बैठक
एक माह में सुसाइड की चौथी घटना
कोटा शहर में कोचिंग छात्रों द्वारा सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. पिछले साल 2022 में 20 छात्रों की मौत हो गई, जिनमें से डेढ़ दर्जन छात्रों ने आत्महत्या की थी. वहीं नए साल में मात्र एक माह के भीतर ही 4 छात्रों द्वारा सुसाइड का प्रयास किया जा चुका है जिसमें 2 छात्रों की मौत हो गई जबकि 2 छात्र अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है. पिछले 2 दिन में दो छात्रों द्वारा सुसाइड के 2 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 1 छात्र का अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है.
तमाम प्रयास नाकाम
प्रदेश और जिला स्तर पर प्रशासन और कोचिंग संस्थानों द्वारा सुसाइड रोकने के प्रयास किए गए है जो की नाकाम साबित हुए है. सीआई गंगा सहाय ने बताया कि, कुछ दिनों पूर्व एक ही दिन में तीन कोचिंग छात्रों द्वारा सुसाइड के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कई गाइडलाइन तैयार कर उनका पालन करने के सख्त निर्देश दिए थे. कोचिंग छात्रों को तनाव और अवसाद मुक्त करने के लिए कई तरह के प्रयास किए जाते है, लेकिन तमाम प्रयास नाकाम साबित हो रहे है. कोचिंग नगरी में कोचिंग छात्रों द्वारा सुसाइड के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु