कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में लिव-इन-रिलेशनशिप (Live-in-relationship) में रह रही प्रेमिका को उसके प्रेमी ने ही हत्या कर दी. दोनों के बीच काफी समय से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा चल रहा था. युवती का शव पुलिस को मंगलवार को बरामद हुआ. उसके बाद परिजनों ने युवती के प्रेमी के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस के अनुसार वारदात शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में कंसुआ में हुई. वहां काजल मेघवाल (27) अविनाश बैरागी के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी. काजल मेघवाल डेढ़ साल से अविनाश बैरागी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी. मंगलवार को उसके ही घर में उसका शव मिला. उसके कान के नीचे चोट के निशान थे और खून बह रहा था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अविनाश बैरागी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
छह साल पहले हुई थी युवती की शादी
काजल 3 बहन और 2 भाइयों में दूसरे नंबर पर थी. काजल के पिता पुलिस में कांस्टेबल हैं. मृतका की बड़ी बहिन ज्योति ने बताया कि काजल दसवीं कक्षा तक पढ़ी लिखी थी. 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी. वह अपने पति के साथ स्टेशन इलाके में रहती थी. इस दौरान अविनाश बैरागी काजल के संपर्क में आया. अविनाश ने उसके पति को मारपीट कर भगा दिया और काजल को डरा धमका कर अपने साथ रख लिया.
कंसुआ में दो महीने पहले ही मकान किराये पर लिया था
पिछले डेढ़ साल से दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे. दोनों महीने पहले ही कंसुआ इलाके में किराए के मकान में रहने आए थे. ज्योति ने आरोप लगाया कि अविनाश नशे का कारोबार (गांजा-चरस बेचता) करता है और उसकी बहन से मारपीट करता था. सीआई मनोज सिकरवार ने बताया कि कॉलोनीवासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
कमरे के बाहर कुंडी लगी थी अंदर शव पड़ा था
काजल के कमरे की बाहर की कुंडी लगी थी. अंदर काजल की डेडबॉडी पड़ी थी. उसके कान से खून बह रहा था. उसके चेहरे व सिर पर चोट के निशान थे. ये वार किसी चीज से किये गये हैं, यह जांच में पता लगेगा. फिलहाल उधोगनगर पुलिस की मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद ही हत्या का कारण सामने आ पायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Kota news, Murder case, Rajasthan news