राजस्थान के कोटा सुपर थर्मल पावर प्लांट (Kota Super Thermal Power Plant) में देर रात खतरनाक कोबरा (Cobra) के घुस जाने से हड़कंप मच गया. कोबरा के फन फैलाए रखने से वहां काम कर रहे कर्मियों (Workers in Panic) की सांसे अटक गई. उस वक्त प्लांट में ऑपरेटिंग का काम करने वाले कर्मचारी काम छोडकर एक तरफ हो गए. तुरंत ही कंट्रोल रूम में कोबरा के प्लांट में घुस आने की सूचना दी गई. इसके बाद थर्मल प्रशासन ने तत्काल रात 12 बजे स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को प्लांट में कोबरा को पकड़ने के लिए बुलाया.
करीब पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्नेक कैचर गोविंद को कोबरा को रेस्क्यू करने में सफलता मिली. इसके बाद उन्होंने कोबरा को रातों रात वन विभाग को सुपुर्द कर दिया. वन विभाग के कर्मियों ने कोबरा को उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया. पकड़ा गया कोबरा करीब 5 फीट लंबा था.
सिरोही. जिला मुख्यालय के निकट विजय पताका मंदिर के पास बने कृषि फार्म में एक अजगर के आ जाने से लोग बुरी तरह डर गए. इस अजगर को वहां काम कर रहे काश्तकार लीला गरासिया ने देखा था. इस बारे में उसने तुरंत ही वहां काम कर रहे अन्य काश्तकारों को बताया. इसकी सूचना स्नेक कैचर राजू पवार व वन विभाग को दी गई.
सूचना मिलते ही स्नेक कैचर राजू पवार, रोहित पवार, योगेश पवार और वन विभाग के सहायक वनपाल वीरा राम मीणा वनपाल महेंद्र सिंह परिहार, सहायक वनपाल बाबू सिंह टीम सहित मौके पर पहुंच गए. इन सभी ने मिलकर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया. यह अजगर 8 फीट लंबा था. यहां से इस अजगर ले जाकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 18, 2019, 16:05 IST