रिपोर्ट- शक्ति सिंह
कोटा. समान्यत: लोग एक दिन में कार से 200 किमी दूरी तय करने के बाद बिल्कुल थक जाते हैं और उन्हें आराम की जरूरत महसूस होने लग जाती है. इसी तरह का हाल साइकलिंग करने पर भी हो जाता है.. बल्कि साइकलिंग में तो पांच—दस किलोमीटर मीटर में सांसें फूल जाती हैं. लेकिन, कोटा के एक युवा ने कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच की दूरी साइकिल से ही नाप दी है. हाल ही में कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच हुई साइकिल रेस में कोटा के नितिन सैनी ने हिस्सा लिया और 14 दिन में श्रीनगर से कन्याकुमारी के बीच की दूरी तय कर दी.
एक दिन में 200 से 300 किमी साइकिल चलाई
नितिन ने बताया कि दिल्ली के एक आग्रेनाइजर ने कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच ए राइड फ्रॉम स्काई टू ओशियन इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट में 12 लोगों ने भाग लिया, जिनमें केवल 8 लोग ही इसे पूरा कर पाए. नितिन ने बताया कि 25 फरवरी से रेस श्रीनगर से स्टार्ट होकर पठानकोट, राजपुरा, गुड़गांव, धौलपुर, नरसिंहपुर, ललितपुर, नागपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु होते हुए 10 मार्च को कन्याकुमारी में खत्म हुई. इस दौरान नितिन ने प्रतिदिन 200 से 300 किमी तक साइकिल चलाई.
साइकिलिंग का बचपन से है शौक
पेशे से बिजनेसमैन नितिन सैनी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही साइकिलिंग का बचपन से ही शौक था. लेकिन, उन्होंने करीब छह साल पहले प्रोफेशनली साइकिल रेसों में हिस्सा लेना शुरू किया. वे विदेशों में होने वाली साइकिल रेसोंं में भी हिस्सा लेते हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका, फ्रांस, इंग्लैंड आदि देशों में हुई साइकिल रेसों में हिस्सा लिया है. अगस्त 2022 में नितिन ने लंदन में हुई एक प्रतियोगिता में 1500 किलोमीटर तक साइकिल चलाई थी.
अच्छी सेहत का देते हैं संदेश
नितिन बताते हैं कि वे साइकिलिंग के जरिए लोगों को सेहत के प्रति जागरूक होने का संदेश देते हैं. नितिन बताते हैं कि साइकिल चलाना सबसे बेहतरीन व्यायाम है. अगर स्वस्थ व्यक्ति रोजाना साइकिल चलाए तो उसका शरीर एनर्जेटिक रहता है साथ ही अच्छी एक्सरसाइज भी हो जाती है. नितिन ने बताया कि साइकिल पर्यावरण के लिए भी अच्छी रहती है. ज्यादा से ज्यादा साइकिल चलाकर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?