रिपोर्ट- शक्ति सिंह
कोटा. कोटा जिले की रामगंजमंडी का धनिया अपनी खुशबू से देश ही नहीं विदेशों तक को महका रहा है. यहां का धनिया देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक अपनी पहचान बना चुका है, रामगंजमंडी में स्थित कृषि ऊपजमंडी एशिया की नंबर वन धनिया मंडी है, एशिया की सबसे बड़ी धनिया मंडियों में शुमार रामगंजमंडी की कृषि ऊपज मंडी में धनिये की आवक शुरू हो गई है. देश में धनिये के कुल उत्पादन में 70 प्रतिशत हिस्से पर हाड़ौती संभाग का कब्जा है. तो वहीं हाड़ौती में स्थित धनिया की विशिष्ट श्रेणी की मंडी है. कई नामी मसाला कंपनी यहां से व्यापार करती है. और साथ ही धनिये को इस शहर की लाइफलाइन भी कहा जाएं तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.
मूकेश धाकड़ अध्यक्ष ग्रीन एंड सीड्स मर्चेंट एशोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि रामगंजमंडी में राजस्थान ही नहीं मध्यप्रदेश से भी किसान धनिया लेकर पहुंचते हैं. पिछले 42 वर्षों से ये मंडी धनिये के व्यापार में एक लीडर के तौर पर उभरकर के आई है. और इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है. की पूरे देश की मंडियां जहां धनिये का व्यापार होता है. वहां पर भी धनिये के भावों का निर्धारण रामगंजमंडी के धनिये के भावों के आधार पर होता है.
धनिये की सर्वाधिक खपत मुस्लिम राष्ट्रों में होती है. जिसमें ताईवान, ताजीकिस्तान,पाकिस्तान व बांग्लादेश तो जाता है इसके साथ ही कई अन्य जापान, अमेरिका, अफ्रीका देश प्रमुख हैं जहां धनिये का निर्यात होता है.
ग्रीन एंड सीड्स मर्चेंट एशोसिएशन के अध्यक्ष मूकेश धाकड़ ने बताया कि इस साल बारिश की वजह धनिया थोड़ा लेट आया. इस वजह से किसान खेत को देरी से तैयार कर पाया है. फिर अनुमान लगाया जा रहा है इस बार भी धनिये मंडी में जोरदार आवक रहेंगी. यहां के धनिये का फ्लेवर व खुशबू हाड़ौती संभाग का बेस्ट माना जाता है, इसलिये यहां के धनिये को सब पसंद करते है,
जहां तक रेट का सवाल है, पिछले वर्ष से इस वर्ष एक जैसा दिखाई दे रहे है वहीं गिला धनिया 4 हजार से लेकर 5500 तक बिक रहा है, संभावना है बाजार अच्छे रहेंगे तो व्यापारियों को फायदा रहेगा. इस वजह से रामगंजमंडी की धनिया मंडी का नाम देश-विदेश तक है. प्रमुख धनिया व्यवसायी की माने तो देश की जानी मानी मसाला कंपनी रामगंजमंडी से ही माल लेना पसंद करती है. पिछले पाँच साल से धनिया के ये आवक रही.
.
Tags: Kota news, Rajasthan news
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत