युवक के साथ मारपीट की गई जिससे वह बेसुध हो गया.
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा (Kota) में एक बेहद ही शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक दंपती ने एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की. बाद में महिला ने उसे पेशाब (Urine) पिला दिया. यह दंपती कथित तौर पर उसके चाचा चाची बताया जा रहा है. इस पूरी घटना का महिला के पति ने वीडियो बनाया. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटा पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कोटा एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ने बताया कि वायरल वीडियो शहर के अनंतपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक का है. उसे एक दंपती ने बंधक बना लिया. यह युवक इस दंपती को चाचा और चाची बता रहा है. युवक के साथ मारपीट की गई जिससे वह बेसुध हो गया. उसके बाद महिला ने उस युवक को अपना पेशाब पिला दिया. महिला का पति होमगार्ड में बताया जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में अब आरोपी दंपती के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो 14 सितंबर का बताया जा रहा है. पुलिस की अब तक की प्रारंभिक तफ्तीश में सामने आया है कि बंधक बनाया गया जो युवक वीडियो में दिखाई दे रहा उस पर उस महिला से रेप का आरोप है. यह युवक अभी जेल में बंद है. अब उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. अनन्तपुरा थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
वहीं बंधक बनाये गये युवक के बड़े भाई ने पुलिस को इस बारे में अलग ही कहानी बताई है. उसके भाई का दावा है कि जगपुरा गांव में रहने वाले उसके रिश्तेदारों ने उसके भाई को अपने घर बुलाकर बंधक बना लिया था. बाद में हाथ पैर बांधकर पूरी रात अपने पास रखा. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहले भी इस तरह की दरिंदगी के मामले सामने आते रहे हैं. बहरहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime in kota, Kota news updates, Rajasthan latest news, Viral video news